हाईप्रोफाइल कॉलोनी के नाम बताकर प्लॉट बेचे, डागरिया पर 3 और केस
भूमाफिया अरुण डागरिया पर तीन केस और दर्ज हुए हैं। एक बाणगंगा और लसूड़िया पुलिस ने धोखाधड़ी के दो केस दर्ज किए हैं। लसूड़िया टीआई इंद्रमणि पटेल ने बताया कि पहला केस पारस पिता सुंदरलाल जैन निवासी संगम नगर व इनके साथ शामिल 10 लोगों की शिकायत पर दर्ज किया है। इसमें डागरिया, उसके साथी अतुल सुराणा को आरोपी बनाया है। इन लोगों ने 2011 में ग्राम कैलोद हाला के अंतर्गत सैटेलाइट जंक्शन कॉलोनी काटकर प्लॉट खरीदने के लिए लोगों से संपर्क किया था। इनकी कंपनी सैटेलाइट इंफ्रा एंड रियल एस्टेट पर विश्वास कर लोगों ने प्लॉट खरीदे थे। रुपए लेने के बाद रसीदें थमा दी, न तो प्लॉट दिए न ही रुपए लौटाए। दूसरा केस विनोद पिता बापूलाल गांधी निवासी अपोलो टॉवर एमजी रोड व इनके साथ शामिल 11 लोगों ने दर्ज कराया है। इन्होंने बताया कि डागरिया, उसके साथी महेंद्र कुमार जैन और अतुल सुराणा ने लसूड़िया मोरी देवास नाका क्षेत्र में प्रिंसेस एस्टेट के नाम से हाईप्रोफाइल टाउनशिप लाने का बोलकर अपनी फैनी कंस्ट्रक्शन प्रा. लि कंपनी के माध्यम से लोगों को प्लॉट बेचे, पर न तो प्लॉट दिए न रुपए लौटाए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2WPRsQL
0 Comment to "हाईप्रोफाइल कॉलोनी के नाम बताकर प्लॉट बेचे, डागरिया पर 3 और केस"
Post a Comment