जर्जर घोषित टंकियों से ही नगर निगम 50 कॉलोनियों में बांट रहा है पेयजल

पांच साल पहले जो टंकियां जर्जर घोषित हो चुकी हैं। निगम उन्हीं से शहर की 50 से ज्यादा कॉलोनियों में पानी सप्लाई कर रहा है। पानी भरने के दौरान टंकियों से रोज प्लास्टर गिर रहा है। आसपास के रहवासियों में भय है। निगम के अफसरों की लापरवाही ऐसी है कि हादसे के अंदेशे को नजरअंदाज कर टंकियों का इस्तेमाल किया जा रहा है। नई टंकियां बनी हुई हैं, सिर्फ कनेक्शन जोड़कर सप्लाई शुरू की जा सकती है, लेकिन निगम को कनेक्शन जोड़ने की फुर्सत नहीं है।
जिन जर्जर पानी की टंकियों में रोज पानी भरकर सप्लाई की जा रही है, उनमें थावरिया बाजार और दीनदयालनगर की टंकी शामिल हैं। इनसे आसपास की कॉलोनियों में रोज तीन लाख गैलन पानी बांटा जा रहा है। दीनदयालनगर की टंकी से एक लाख गैलन और थावरिया बाजार की पानी की टंकी से दो लाख गैलन पानी सप्लाई किया जा रहा है। प्रेशर से पानी आता है। इससे टंकियों का प्लास्टर गिर रहा है। रहवासी निगम को शिकायत कर चुके हैं।
1. पांच साल पहले जर्जर घोषित टंकी से रोज सप्लाई कर रहे हैं
- स्थान-थावरिया बाजार
- क्षमता- 2 लाख गैलन
- बनी - 35 साल पहले
- सप्लाई- थावरिया बाजार, मोचीपुरा, काजीपुरा, पैलेस रोड, सूरजपौर, भंडारी गली, व 25 कॉलोनियों में।
- स्थिति- पूर्ण जर्जर
समस्या- क्षेत्र के गोपाल शर्मा ने बताया नगर निगम इस टंकी को पांच साल पहले जर्जर घोषित कर चुका है। बावजूद रोज पानी भरा जा रहा है। आए दिन प्लास्टर गिरता है। टंकी जर्जर होने पर नगर निगम ने पास में डेढ़ साल पहले नई टंकी बनाई। नई टंकी से पानी की सप्लाई अब तक शुरू नहीं की है। गारंटी पीरियड भी निकल रहा है। अफसरों को शायद किसी हादसे का इंतजार है।
समाधान- टंकी के पास ही डेढ़ साल पहले एक लाख गैलन की पानी की टंकी बनकर तैयार की है। नगर निगम टंकी से कनेक्शन जोड़ना है। मेन और सप्लाई लाइन जोड़कर पानी की नई टंकी से सप्लाई की जा सकती है।
2. एक साल से कह रहे कल से नहीं भरेंगे, यह कल नहीं आया
- स्थान-दीनदयालनगर
- क्षमता - 1 लाख गैलन
- बनी - 30 साल पहले
- सप्लाई- दीन दयालनगर सहित आसपास में।
- स्थिति- पूर्ण जर्जर
समस्या- रहवासी सुरेंद्रसिंह भाटी ने बताया 30 साल पहले हाउसिंग बोर्ड ने टंकी बनवाई थी। कॉलोनी निगम में स्थानांतरित भी हो गई। पहले बोला कि वीआईपीनगर में नई पानी की टंकी बन रही है। वो बनते ही कनेक्शन जोड़ देंगे। निगम को शिकायत करो तो बोलते हैं कल से टंकी में पानी नहीं भरेंगे। फिर भी रोज पानी भर देते हैं।
समाधान- वीआईपीनगर में पांच लाख गैलन क्षमता की पानी की टंकी बनकर एक साल पहले ही तैयार हो गई है। इस टंकी से कनेक्शन जोड़ा जा सकता है। इससे समस्या भी हल हो जाएगी और लोगों में हादसे का भी भय नहीं रहेगा।
जिम्मेदार का जवाब : ठेकेदार को कनेक्शन जोड़ने का बोल दिया है
सिटी इंजीनियर सुरेश व्यास ने बताया दीनदयाल नगर पानी की टंकी से कनेक्शन जोड़ने का ठेकेदार को बोल दिया है। एक दो दिन में कनेक्शन जोड़ देंगे। इसके बाद जर्जर टंकी को तोड़ने के लिए टेंडर निकालेंगे। रहा सवाल थावरिया बाजार की पानी की टंकी का तो इसे चालू करने के लिए नई डालना पड़ेगी। इसमें भी ठेकेदार से चर्चा करेंगे और जल्द इस टंकी से सप्लाई शुरू हो इसके लिए प्रयास किए जाएंगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3hehqF4
0 Comment to "जर्जर घोषित टंकियों से ही नगर निगम 50 कॉलोनियों में बांट रहा है पेयजल"
Post a Comment