अगले माह 55 फीसदी उपभोक्ताओं का बढ़कर आएगा बिजली का बिल

अभी तक एवरेज या बढ़ी हुई राशि के बिल सुधरवाकर जमा करने वाले उपभोक्ताओं को अब एक झटका अगले माह लगने वाला है। यह झटका होगा सुरक्षा निधि (एसडी) का। अभी तक के अनुमान के अनुसार शहर के करीब 55 फीसदी उपभोक्ता ऐसे हैं जिन्हें अगले माह मिलने वाले बिल में निर्धारित खपत के बाद भी बढ़ी हुई राशि के बिल मिलेंगे। जिन्हें देखकर उपभोक्ताओं को समझ में ही नहीं आएगा कि इतनी अधिक राशि के बिल कैसे आ गए। अधिकारियों का मानना है कि एसडी बढ़कर इसलिए आएगी कि पिछले साल की तुलना में इस बार उपभोक्ताओं ने काफी अधिक बिजली का उपयोग किया है। जिनकी खपत बढ़ी होगी उन्हें एसडी अधिक लगेगी। इनमें ऐसे उपभोक्ता भी शामिल होंगे, जिनकी खपत कम हुई होगी, तो उनकी एसडी वापस हो जाएगी।
एक साल में लगती है तीन बार
बताया जाता है कि उपभोक्ताओं को सुरक्षा निधि हर साल लगती है, जो खपत पर आधारित होती है अगर किसी उपभोक्ता की खपत पिछले साल के मुकाबले कम होती है उसकी सुरक्षा निधि वापस हो जाती है जो उसके बिल में समायोजित कर दी जाती है। अधिकारियों की मानें तो सुरक्षा निधि बिजली खपत के आधार पर ली जाती है। साल भर में जितनी खपत होती है उसकी 45 दिनों की खपत पर सुरक्षा निधि निकाली जाती है। जो तीन बार में जमा कराई जाती है। उपभोक्ताओं सुरक्षा निधि बढ़कर आएगी या फिर कम होगी, इसकी गणना भी पिछले साल की खपत के आधार पर की जाती है। पिछले वित्तीय वर्ष 2018 और 2019 की तुलना में इस वर्ष बड़ी मात्रा में उपभोक्ताओं की औसत बिजली खपत में इजाफा हुआ है।जिसके आधार पर ऐसा माना जा रहा है कि अधिकांश उपभोक्ताओं के बिल में सुरक्षा निधि जुड़कर आएगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3eLM5Iq
0 Comment to "अगले माह 55 फीसदी उपभोक्ताओं का बढ़कर आएगा बिजली का बिल"
Post a Comment