कलेक्टर ने 5 लोगों की टीम बनाई, सर्वे में तीन नदारद

कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार ने बुधवार से किल कोरोना अभियान शुरू किया है। इस दौरान प्रत्येक घर का सर्वे कर 20 बिंदुओं की जानकारी लेनी है। कलेक्टर ने सर्वे टीम में 5 कर्मचारियों को शामिल किया है। जनपद सीईओ को नोडल अधिकारी बनाया गया है। पहले दो दिन के सर्वे में सिर्फ आंगनवाड़ी व आशा
कार्यकर्ता ही दिखीं।
किल कोरोना के लिए कलेक्टर द्वारा गठित टीम में पटवारी, पंचायत सचिव या रोजगार सहायक, एएनएम, आंगनवाड़ी व आशा कार्यकर्ता (5 सदस्य) शामिल किए गए हैं, लेकिन बुधवार व गुरुवार को पुनासा ब्लाक के बीड़, मोहद, दोहद तथा हरसूद ब्लाक के कुछ गांवों में केवल दो सदस्य ही सर्वे कर रही हैं। पटवारी व एएनएम नहीं आए। पहले दो दिन में कोई मॉनीटरिंग करने भी नहीं आया। कुछ गांवों में शिक्षक को भी टीम में शामिल किया गया है।
20 बिंदुओं का फार्म भरना होता है

किल कोरोना सर्वे टीम के प्रत्येक परिवार के हर सदस्य की जानकारी एक फार्म में भरनी होती है। एक घर में 15 से 20 मिनट लग जाते हैं। एक दिन में 30 से 35 घरों का सर्वे हो पा रहा है, जबकि लक्ष्य 100 घरों का रखा गया है।
मरीज मिलेगा तो जाएगी एएनएम
सर्वे के दौरान कोई सर्दी-जुकाम या बुखार का मरीज मिलता है तो हमें सूचना मिलेगी। इसके बाद एएनएम जाकर जांच करेगी।- डॉ. आरके इंगला, बीएमओ, मूंदी



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/31Eqgax

Share this

0 Comment to "कलेक्टर ने 5 लोगों की टीम बनाई, सर्वे में तीन नदारद"

Post a Comment