श्रीराम मंदिर भूमिपूजन वाले दिन 5 अगस्त को जुलूस निकालने पर पाबंदी

नगर परिषद में आगामी त्योहार ईद, रक्षाबंधन व 5 अगस्त को होने वाले राम मंदिर भूमिपूजन को लेकर शांति समिति की बैठक हुई।
नगर परिषद प्रशासक व तहसीलदार सपना शर्मा, थाना प्रभारी गजेंद्र पचोरिया व एसआई पवन वास्कले के आतिथ्य में हुई। तहसीलदार शर्मा ने आगामी त्योहार ईद व रक्षाबंधन पर घरों में रहकर पर्व मनाने की अपील की। साथ ही रविवार को लगने वाले लाॅकडाउन व कर्फ्यू में सहयोग की अपील की। थाना प्रभारी पचोरिया ने बताया कि 5 अगस्त को अयोध्या में होने वाले श्रीराम मंदिर भूमिपूजन पर किसी भी प्रकार की आतिशबाजी व इकट्ठा होकर जुलूस आदि पर प्रतिबंध लगाया गया है। पचोरिया ने सभी सदस्यों से अपील की है कि शासन के नियमों का पालन करें। शांति समिति की बैठक में कन्हैयालाल गामी, मनोहर बोहरा, नंदकिशोर पालीवाल, भगवानसिंह धाकड़, राजेश पाटीदार, लियाकत भाई, देवदत्त किंशुक, मनीष शर्मा, ललित परमार आदि उपस्थित थे।

तराना : 30 से मुख्य बाजार में नहीं जा सकेंगे वाहन
तराना | थाना परिसर में मंगलवार को शांति समिति की बैठक हुई। एसडीएम एकता जायसवाल, एसडीओपी रवींद्र बोयत, टीआई संजय मंडलोई ने बैठक ली। इसमें जिले में कोरोना केस एवं आगामी त्योहारों पर चर्चा की गई। ईद की नामज घरों में ही पढ़ने का कहा। तेजादशमी के आयोजन गणेश पंडालों पर प्रतिबंध रहेगा। ईद एवं रक्षाबंधन को देखते हुए 30 जुलाई गुरुवार से मुख्य बाजारों में वाहनों का आना प्रतिबंध रहेगा। बस स्टैंड, जवाहर मार्ग, तेजाजी चौक, कपड़ा मार्केट में वाहनों पर प्रतिबंध रहेगा। सभी कोरोना से बचाव के लिए लागू नियमों का पालन करें। इस दौरान समिति सदस्य एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित हुए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/305BMut

Share this

0 Comment to "श्रीराम मंदिर भूमिपूजन वाले दिन 5 अगस्त को जुलूस निकालने पर पाबंदी"

Post a Comment