पीएचक्यू को समय पर जानकारी नहीं भेजने वाले 6 टीआई, 7 कांस्टेबल को निंदा की सजा

पुलिस मुख्यालय भोपाल से शहर की कानून व्यवस्था को लेकर थानेवार जानकारी मांगी गई थी, लेकिन शहर के छह थाना प्रभारी और उनके सात कांस्टेबलों ने जानकारी समय पर नहीं भेजी। इस लापरवाही पर डीआईजी हरिनारायण चारी मिश्र ने इन सभी को निंदा की सजा दी है। सूत्रों के मुताबिक 29 जून से लेकर 16 जुलाई तक की जानकारी भेजने थे, लेकिन शहर के छह थाना प्रभारी जिनमें मानपुर, बड़गोंदा, परदेशीपुरा, बाणगंगा, विजय नगर और तिलक नगर थाने के प्रभारी व उनके यहां जानकारी जुटाने वाले सात आरक्षकों ने समय पर ये जानकारी नहीं भेजी। इस पर डीआईजी ने इन सभी को काम में लापरवाही बरतने पर निंदा की सजा सुनाई और दोबारा ऐसा न हो इसकी चेतावनी दी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/39Cgs2P

Share this

0 Comment to "पीएचक्यू को समय पर जानकारी नहीं भेजने वाले 6 टीआई, 7 कांस्टेबल को निंदा की सजा"

Post a Comment