डीआईजी बोले- कई शहरों में नाम बदल कर रह चुकी युवती, दिल्ली में तीन केस

40 से ज्यादा श्वानों को घर में पालने वाली 30 वर्षीय युवती पर अब पुलिस अधिकारियों ने आरोप लगाया है। डीआईजी ने इस पर कई महानगरों में आपराधिक केस होने की जानकारी दी है। वहीं नगर निगम ने 40 श्वान रखने पर इसे नोटिस भी दिया है। वहीं युवती ने आरोपों को गलत बताया है।
डीआईजी हरिनारायण चारी मिश्र के मुताबिक, युवती ने अपने घर के पास नशेड़ियों के धमकाने और स्लाटर हाउस चलने का जो आरोप लगाया था, जांच में ऐसा कुछ नहीं मिला। वहीं युवती के बारे में पता चला है कि इसका असली नाम समरीन बानो है। इसने 18 साल की उम्र में धर्म परिवर्तन कर लिया था। यह दिल्ली में काद्मबरी सिंह, गोवा में डेजी खान, हैदराबाद में समरीन बानो के नाम से रही। इंदौर में साक्षी शर्मा के नाम से रह रही है। इस पर दिल्ली में तीन आपराधिक केस भी हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2D7Gr6a

Share this

0 Comment to "डीआईजी बोले- कई शहरों में नाम बदल कर रह चुकी युवती, दिल्ली में तीन केस"

Post a Comment