तीन विस में अभी 903 पोलिंग, संक्रमण रोकने के लिए 240 तक संख्या बढ़ेगी

कोरोना संक्रमण के डर से वोटिंग कम न हो, इसलिए उप चुनाव में एक पोलिंग पर एक हजार से ज्यादा वोटर नहीं रहेंगे। इसके लिए जिले में होमवर्क चालू हो चुका है। दूसरी तरफ विधानसभा चुनाव के लिए एफएलसी का काम 70 फीसदी निपट गया है। यह काम 31 जुलाई तक पूरा होगा।
जिले की तीन विधानसभाओं में उप चुनाव होना है। वर्तमान में इनके पोलिंग सेंटरों की संख्या 903 है। इनमें 45 फीसदी से अधिक ऐसे हैं जिनमें वोटरों की संख्या 1400 या इससे ज्यादा है। आयोग के निर्देश के मुताबिक अब एक पोलिंग सेंटर पर अधिकतम एक हजार वोटरों की संख्या तय करनी है। अपर कलेक्टर आशीष तिवारी ने कहा आयोग के निर्देश के बाद काम चालू हो चुका है। उन्होंने कहा बड़े पोलिंग सेंटरों की संख्या ग्वालियर व पूर्व विधानसभा में ज्यादा है। इसी कारण यहां पर 200 तक नए पूरक मतदान केंद्र बनाए जा सकते हैं।

एफएलसी 31 तक पूरी होगी
15 जुलाई से शुरू हुई 2700 बैलेट व कंट्रोल यूनिट की एफएलसी का काम 70 फीसदी पूरा हो चुका है। जांच के दौरान 70 मशीनों में कुछ न कुछ गड़बड़ी मिली है। इन्हें अलग कर दिया गया है। एफएलसी का काम अभी 9 इंजीनियर कर रहे हैं, सोमवार से इनकी संख्या 11 हो जाएगी। यह काम 31 जुलाई तक पूरा हो जाएगा।
20 फीसदी पोलिंग पर निगरानी

आयोग ने नेटवर्क एरिया वाले 10 फीसदी पोलिंग पर बेवकास्टिंग और नेटवर्क एरिया से बाहर वाले 10 फीसदी पोलिंग पर सीसीटीवी कैमरे लगाने को कहा है। इसको लेकर भी काम चालू हो चुका है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Right now 903 polling in three vise, number will increase to 240 to prevent infection


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3f52urf

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "तीन विस में अभी 903 पोलिंग, संक्रमण रोकने के लिए 240 तक संख्या बढ़ेगी"

Post a Comment