बनखेड़ी : डंगरहाई गांव में युवती कोरोना संक्रमित, गर्भवती महिला से जुुड़ी है चैन

तहसील मुख्यालय से 18 किमी दूर डंगरहाई गांव में मंगलवार काे काेराेना पाॅजिटिव एक युवती मिली। युवती को होशंगाबाद कोविड सेंटर भेजा है। जांच रिपोर्ट मिलते ही प्रशासन डंगरहाई पहुंचा। तहसीलदार प्रमेश जैन ने बताया गांव को कंटेनमेंट जाेन बनाया है। टीम ने परिवार के सदस्याें सहित 9 लाेगाें के सैंपल लिए हैं। 24 वर्षीय युवती की के परिवार के कुछ सदस्य सालीचौका में रहते हैं। जिनमें से 8 सदस्य कोरोना पीड़ित है। इनका डंगर हाई आना-जाना लगा होता गई। सालीचौका में निवासरत एक सदस्य डंगरहाई में किराना दुकान संचालित करता है। सूत्रों के अनुसार दुकानदार कोरोना संक्रमित होने से एक दिन पूर्व तक गांव में दुकान संचालित करता रहा।
बीएमओ डॉ. जेएस परिहार ने बताया कोरोना संक्रमित युवती के परिवार में एक महिला गर्भवती है। जिसका इलाज नरसिंहपुर में चलता है। गर्भवती महिला से कोरोना फैलते हुए परिवार के 8 लोगों को हुआ।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/39g7Pel

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "बनखेड़ी : डंगरहाई गांव में युवती कोरोना संक्रमित, गर्भवती महिला से जुुड़ी है चैन"

Post a Comment