ऑर्डनेंस फैक्टरी के पास तेंदुआ दिखाई देने का वीडियो वायरल

ऑर्डनेंस फैक्टरी की क्वालिटी कंट्रोल लैब के पास रात के समय तेंदुआ दिखाई देने का वीडियो वायरल हुआ है। किंतु ओएफ सुरक्षा अधिकारियों ने इसकी पुष्टि नहीं की है। बताया गया कि यह स्थल फैक्ट्री के अंदरूनी गेट से 3 किमी और आयुध नगर कॉलोनी से 5 किलोमीटर दूर है। कुछ गार्डों ने तेंदुए को सर्च लाइट की रोशनी में मूवमेंट करते और लैब के पास बैठे हुए देखा है। उसी दौरान वीडियो बनाया गया है। फैक्ट्री कर्मचारियों ने बताया यहां घना जंगल है, जिससे वन्य प्राणियों की आवाजाही होती रहती है। डीएफओ एके पांडे ने तेंदुआ दिखने से इंकार किया है। उनके मुताबिक वीडियो पुराना है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Video of leopard appearing near ordnance factory goes viral


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3hmFuWs

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "ऑर्डनेंस फैक्टरी के पास तेंदुआ दिखाई देने का वीडियो वायरल"

Post a Comment