खदान के गड्ढे में दोस्तों के साथ नहाने आए कालापीपल के युवक की मौत

ग्राम हिराना की सीमा में बनी गिट्टी खदान के गड्ढे में हुए जलभराव में नहाने आए कालापीपल निवासी एक युवक की डूबने से मौत हो गई जिसका शव दो घंटे बाद निकाला जा सका।
कालापीपल निवासी 6 युवक नहाने के लिए बाइक से यहां आए थे। सभी को तैरना आता था। ऊपर से कूदे 21 वर्षीय अंकित पिता रोशन परमार कुछ देर तैराकी के बाद अचानक नदारद हो गया। साथी युवकों ने 100 डायल पुलिस को सूचना दी, पुलिस मौके पर पहुंची। ग्रामीणों की मदद से बचाव दल ने शव निकाला। खदान में बारिश का पानी जमा होने के जोखिम को देखते हुए चेतावनी का बोर्ड लगाकर फैंसिंग भी की गई थी, लेकिन युवकों की लापरवाही से यह घटना हुई। नहाने आए सभी युवक शुभम मेवाड़ा, नितेश पांचाल, हेमेंद्र पटेल, अजय परमार, रितेश परमार भी कालापीपल इलाके के है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Kalapeepal's youth who came to take bath with friends in mine pit dies


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3hfmUzj

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "खदान के गड्ढे में दोस्तों के साथ नहाने आए कालापीपल के युवक की मौत"

Post a Comment