जमानत पर छूटे युवक ने दो बाइकें चुराईं

29 मार्च को जेल से छूटे युवक ने मई में दो बाइक चुराई। शिवगढ़ पुलिस ने दोनों बाइक जब्त की। आरोपी को न्यायालय से जेल भेजने के आदेश हुए। आरोपी के पिता चिकलाना (कालूखेड़ा) के सरकारी स्कूल में अध्यापक हैं।
शिवगढ़ थाना प्रभारी आरएस भाभोर ने बताया रावटी फंटे पर वाहन चेकिंग कर रहे थे। रजिस्ट्रेशन दस्तावेज नहीं मिलने पर बाइक (एमपी 43 एमई 7559) सवार शुभम पिता लालसिंह डामर (22) निवासी धनजी का टापरा से पूछताछ की तो उसने नगर निगम से बाइक चुराना कबूल किया। पूछताछ के बाद कॉलेज रोड से चुराई बाइक (एमपी 43 एमई 5966) उसके घर से जब्त की। एसआई अहिरवार ने बताया शुभम पर वाहन चोरी के दो दर्जन अपराध दर्ज हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/32wrqpd

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "जमानत पर छूटे युवक ने दो बाइकें चुराईं"

Post a Comment