पहली बार टर्म ओवर हॉलिंग किया विद्युत लोको ट्रेन चलाने रवाना

डीजल शेड में पूरी तरह टीओएच (टर्म ओवर हॉलिंग) किया बिजली इंजन 23292 डब्‍ल्‍यूएजी5एच को शनिवार को ट्रेन चलाने के लिए शेड से रवाना किया गया है।
मंडल रेल प्रबंधक विनीतगुप्ता ने लोको को हरी झंडी दिखाई। सितंबर 2019 से शेड को बिजली इंजन मरम्मत करने की परमिशन मिली थी। साढ़े नौ माह में ही शेड ने एसी लोको का टीओएच कर नया रिकाॅर्ड बनाया है। एसी लोको को डीआरएम के साथ 31 अगस्त को सेवानिवृत्त हो रहे वरिष्ठ कर्मचारी तकनीशियन स्विच गीयर रामाशंकर ने भी हरी झंड़ी दिखाई। शनिवार को हुए कार्यक्रम में वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (डीजल) एसपी गुप्ता सहित अधिकारी मौजूद रहे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Wv5fMc

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "पहली बार टर्म ओवर हॉलिंग किया विद्युत लोको ट्रेन चलाने रवाना"

Post a Comment