जिला अस्पताल की गायनिक डाॅक्टर पाॅजिटिव, दादी, मां अाैर भाई भी संक्रमित

शनिवार काे 14 नए मरीज मिले हैं। इनमें 4 देवास शहर के और 10 साेनकच्छ के हैं। देवास के भगतसिंह मार्ग पर रहने वाली जिला अस्पताल की गायनिक डाॅक्टर सहित उनकी दादी, माता और भाई की रिपाेर्ट काेराेना पाॅजिटिव आई है। उज्जैन राेड ओवरब्रिज के पास वाले मकान में रहने वाले एक बुजुर्ग भी संक्रमित हाे गए हैं। बुजुर्ग काे उपचार के लिए अमलतास अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। डाॅक्टर का परिवार भाेपाल के चिरायु मेडिकल काॅलेज में भर्ती है। शनिवार काे पाॅजिटिव रिपाेर्ट आने पर भगतसिंह मार्ग काे दाेनाें तरफ से बंद कर सील कर दिया है, जहां के लाेगाें का कहना है कि पिछले कुछ दिनाें से डाॅक्टर का परिवार माेहल्ले में नहीं है ताे क्याें रास्ता बंद किया गया।


बुजुर्ग सब्जी और फल लेने के लिए जाते बाहर, लगा वायरस

उज्जैन ब्रिज के पास बने बड़े मकान में रहने वाले एक बुजुर्ग की रिपाेर्ट भी पाॅजिटिव अाई है। बुजुर्ग की तबीयत खराब हाेने पर उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया था, जहां डाॅक्टराें ने पिता व पुत्र दाेनाें के सैंपल ले लिए थे, जिसमें पिता संक्रमित निकले। घर में मरीज की पत्नी, बेटा, बहु और 8 साल का पाैता है। वहीं मकान में नीचे और साइट में बने मकान में दाे अन्य भाइयाें का परिवार रहता है। टीम आने वाले दाे दिन में सभी के सैंपल लेगी।

डाॅक्टर की तबीयत खराब हाेने पर भाेपाल में सैंपल दिए थे

डाॅक्टर के परिवार से मिली जानकारी के अनुसार 85 साल की बुजुर्ग महिला काे दिल का दाैरा पड़ने पर उन्हें उपचार के लिए भाेपाल ले जाया गया था, क्याेंकि देवास और इंदाैर में काेई देखने वाला नहीं था। डाॅक्टर ने भाेपाल के मेडिकल काॅलेज में पढ़ाई की, वहां सभी से पहचान हाेने पर महिला काे भर्ती करवा दिया था। रैपिड रिस्पांस टीम के मुताबिक जिला अस्पताल की महिला डाॅक्टर की तबीयत खराब हाेने पर उन्हाेंने भाेपाल में सैंपल दिए थे और देवास घर आई थी। उनकी रिपाेर्ट पाॅजिटिव आने पर उन्हाेंने घर के शेष सदस्याें की देवास में सैंपलिंग करवा ली। शनिवार काे 55 साल की मां, 85 साल की दादी व 26 साल के भाई की रिपाेर्ट पाॅजिटिव आई है। परिवार का एक भी सदस्य देवास में नहीं हाेकर भाेपाल के चिरायु मेडिकल काॅलेज में उपचार करवा रहा है।

पूर्व में पाॅजिटिव आई लड़कीकी कांटेक्ट हिस्ट्री में थे शामिल

नगर के वार्ड क्रमांक नाै में शनिवार सुबह एक साथ 10 लाेगाें की कोरोना रिपाेर्ट पाॅजिटिव अाई। इससे पहले नगर में एक साथ इतने मरीज नहीं मिले हैं। क्षेत्र में बढ़ते संक्रमण को लेकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि महामारी को लेकर आमजन नियमों का पालन नहीं करते हुए लापरवाही बरत रहे हैं। प्रशासन ने एक परिवार के 6 एवं दूसरे परिवार के 4 संक्रमित सदस्यों को उपचार के लिए देवास भेजा। ये सभी संक्रमित पूर्व में मिली एक संक्रमित लड़की की कांटेक्ट हिस्ट्री में शामिल थे और इसी कारण इनकी जांच हुई थी। दोनों परिजन के घरों के आसपास कंटेनमेंट एरिया बनाया गया है।

सतवास में मिला काेराेना का पहला मरीज, 60 वर्षीय महिला संक्रमित
कोरोना ने शनिवार काे नगर में दस्तक दे दी है। नगर के वार्ड क्रमांक 5 स्थित शास्त्री काॅलोनी की 60 वर्षीय महिला को एक सप्ताह से लगातार बुखार आ रहा था। सतवास और खातेगांव में इलाज के बाद शुक्रवार को उसे परिजन इलाज के लिए इंदौर ले गए, जहां उन्हें अरबिंदाे अस्पताल में भर्ती किया गया। शनिवार सुबह अस्पताल में उसकी रिपोर्ट पाॅजिटिव आई। इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन को मिली। इसके बाद सीएमओ अनवर गौरी ने पूरी काॅलोनी को सैनिटाइज करवाया अाैर कंटेनमेंट एरिया बनाया गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2OBt4NU

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "जिला अस्पताल की गायनिक डाॅक्टर पाॅजिटिव, दादी, मां अाैर भाई भी संक्रमित"

Post a Comment