नागदा में बेटे के साथ फांसी पर झूले पिता ने सुसाइड नोट में लिखा- पत्नी, बेटी और रिश्तेदाराें काे संपत्ति में से न देना काेई हिस्सा

इंसान रिश्ताें और अपनाें से किस हद तक नफरत कर सकता है, यह कहानी बिरलाग्राम विनाेबा भावे पथ निवासी कन्हैयालाल पिता पांचूलाल बैरवा (45) और बेटे आयुष (14) के गुरुवार काे फंदे पर झूलते शव के बाद उसके सुसाइड नाेट से सामने आई है। बेटे आयुष के साथ फंदे पर झूले पिता कन्हैयालाल ने लिखा कि मेरी माैत के बाद पत्नी सुगना, बेटी आरती और रिश्तेदाराें काे चल-अचल संपत्ति में से काेई भी हिस्सा न दिया जाए। सुसाइड नाेट के पास ही वसीयत रखी है, जिसमें मैंने अपनी चल-अचल संपत्ति का वारिस बनाया है, उसके आधार पर ही मेरी चल-अचल संपत्ति दी जाए।

बैंक ऑफ इंडिया के मेरे खाते में जाे पैसे है, वह भी मेरी वसीयत के आधार पर ही दिए जाए। मेरी माैत के बाद सुसाइड नाेट के पास रखे रुपयाें से मेरा दाह संस्कार कर दें। उसके बाद जाे पैसे बच जाए, उसे सरकारी अस्पताल में समाजसेवा कर रही जीवदया मानव सेवा समिति काे दान कर दिया जाए। मेरी माैत के बाद शिक्षा विभाग की नाैकरी किसी रिश्तेदार काे नहीं दी जाए, जाे पैसा शिक्षा विभाग से मिलना है, वह मैं शिक्षा विभाग काे ही देता हूं। मृत्यु के पूर्व यह बयान मृतक कन्हैयालाल के सुसाइड नाेट में सामने आया है।

दाे दिन से दूध नहीं लिया, बदबू आई ताे हुआ खलासा, पड़ोसियों ने दी सूचना
विनाेबा भावे पथ निवासी कन्हैयालाल अपने बेटे आकाश के साथ रहते थे। दाे दिन से दूध नहीं लेने और बदबू आने पर पड़ाेसियाें ने गुरुवार काे पुलिस काे सूचना दी। थाना प्रभारी हेमंत जादाैन ने माैके पर पहुंचकर दरवाजा खुलवाया ताे पिता-पुत्र पंखे से फंदे पर एक साथ झूलते मिले।

सीएसपी मनाेज रत्नाकर और एफएसएल के डाॅ. अरविंद नायक ने माैके पर पहुंचकर घटनास्थल का बारीकी से मुआयना किया। इसके बाद शव काे पीएम के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया। पुलिस काे सुसाइड नाेट भी मिला। इसके मुताबिक प्रथम दृष्टया मामला पारिवारिक विवाद की वजह से आत्महत्या का है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
किसी बात पर विवाद के चलते पत्नी 3 साल से दाे बच्चों के साथ रह रही थी मायके
पुलिस के मुताबिक कन्हैयालाल के दाे बेटे और एक बेटी है। पत्नी सुगनाबाई से किसी बात काे लेकर विवाद चल रहा था। इस वजह से सुगनाबाई बीते 3 सालाें से बेटे आकाश व बेटी आरती के साथ अपने मायके रामगंज मंडी के पास सातलखेड़ी गांव में रह रही हैं। कन्हैयालाल अपने एक बेटे आयुष के साथ ही विनाेबा भावे पथ पर रहा था। उसे शराब पीने की लत भी थी। कन्हैयालाल महिदपुर तहसील के गांव अरनिया में सरकारी शिक्षक के पद पर पदस्थ थे।
वसीयत की जांच कर रही पुलिस- कन्हैयालाल ने जैसा सुसाइड नाेट में लिखा था वैसे ही पुलिस काे सुसाइड नाेट के पास से 35 हजार 293 रुपए और वसीयत की फाेटाेकाॅपी मिली है। सूत्राें के मुताबिक कन्हैयालाल ने वसीयत बेटे आयुष के नाम ही की थी, जाे उसके साथ ही फंदे पर झूलता मिला है। पुलिस वसीयत की भी जांच कर रही है।

स्कूल से सवा साल से अनुपस्थित रहे शिक्षक कन्हैयालाल, इस्तीफा देना चाहता था
कन्हैयालाल महिदपुर रोड संकुल के अरनिया नजीक में 2001 से प्राथमिक शिक्षक के पद पदस्थ थे। संकुल प्राचार्य शिवनारायण बामनिया के मुताबिक कन्हैयालाल 30 अप्रैल 2019 से लगातार अनुपस्थित थे। वरिष्ठ कार्यालय को सूचना दे दी थी। शिक्षक कन्हैयालाल शायद तनाव में थे। करीब एक माह पहले बात हुई थी।

तब उन्होंने बताया था कि मैं नौकरी से इस्तीफा देना चाहता हूं। इस पर मैंने सलाह दी थी नौकरी बड़ी मुश्किल से मिलती है। आप आ जाएं, वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा कर लेंगे। लेकिन वह इस्तीफा देने की बात पर अड़े थे। हालांकि उसके बाद भी अभी तक नहीं आए न बात हुई।
24 से 48 घंटे पहले हुई दोनों की मौत एक साथ
एफएसएल अधिकारी डाॅ. अरविंद नायक ने बताया कि माैत का समय लगभग 24 से 48 घंटे है। पिता और पुत्र दाेनाें की माैत लगभग एक समय में ही हुई है। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का है। विस्तृत जानकारी पीएम और विसरा रिपाेर्ट से मिल पाएगी।
प्रथम दृष्टया पारिवारिक विवाद आ रहा सामने
प्रथम दृष्टया मामला पारिवारिक विवाद का सामने आ रहा है। मर्ग कायम कर जांच में लिया गया है। -मनाेज रत्नाकर, सीएसपी, नागदा



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Hanging father with son, father wrote in suicide note - Do not give any part of property to wife, daughter and relatives


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2CtDSvi

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "नागदा में बेटे के साथ फांसी पर झूले पिता ने सुसाइड नोट में लिखा- पत्नी, बेटी और रिश्तेदाराें काे संपत्ति में से न देना काेई हिस्सा"

Post a Comment