ग्रामीण क्षेत्रों में मिल रहे कोरोना पॉजिटिव कोविड सेंटर जाने में कर रहे हैं आनाकानी

संक्रमितों को सीहोर कोविड केयर सेंटर भेजा जाता है, लेकिन इसकी धारणा लोगों ने गलत बना रखी है। इसके चलते संक्रमित सीहोर कोविड सेंटर जाने में आनाकानी कर रहे हैं। ऐसा नगर में दूसरा मामला सामने आया है। कंटेनमेंट जोन में निकले बुधवार व गुरुवार को मिले 3 पॉजिटिवों को सीहोर भेजने के लिए दो घंटे की कड़ी मशक्कत करना पड़ी।
क्षेत्र में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 67 पर पहुंच गई है, 51 स्वस्थ होकर घर आ चुके हैं और दो की मौत हो चुकी है। अब 14 पॉजिटिव एक्टिव है। नगर व गांव सहित कंटेनमेंट क्षेत्र 13 हो गए हैं। नगर के काछीपुरा में कंटेनमेंट क्षेत्र पहले से ही बना हुआ है। यहां पर दो कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसी तरह एक व्यक्ति ग्रामीण क्षेत्र से पॉजिटिव मिला है।

सूचना पर एसडीएम पहुंचे
जब स्वास्थ्य अमला मनाते हुए थक गया तो इसकी सूचना एसडीएम रवि वर्मा को दी गई। सूचना मिलने पर एसडीएम अमले के साथ काछीपुरा कंटेनमेंट एरिया में पहुंचे। एसडीएम ने परिजनों की मन में गलत धारणा को दूर किया इसके बाद वह माने।

लोगों ने गलत धारणा पाल रखी है
^पॉजिटिव लोगों को कोविड केयर सेंटर भेजने पर लोगों ने गलत धारणा पाल रखी है। जबकि वहां पर इलाज किया जाता है तथा संक्रमण को रोका जाता है।
-रवि वर्मा, एसडीएम

पॉजिटिव व्यक्ति दो घंटे घर से बाहर नहीं निकला
कोविड केयर सेंटर सीहोर ले जाने स्वास्थ्य विभाग का अमला एंबुलेंस लेकर पहुंचा। जैसे ही अमला पहुंचा तो पॉजिटिव एक व्यक्ति घर के अंदर छुप गया। यहां करीब दो घंटे स्वास्थ्य विभाग का अमला परिवारजनों को मनाता रहा। करीब दो घंटे बाद वह बाहर आया। जबकि दूसरा पॉजिटिव एंबुलेंस में बैठ गया था। तीसरे को भी कोविड केयर सेंटर भेजा गया। पूर्व में पॉजिटिव मरीज का पुत्र कोविड केयर सेंटर में क्वारेंटाइन के लिए तैयार नहीं हुआ। स्वास्थ्य व प्रशासन का अमला पहुंचा तो उसने अपने को घर में बंद कर लिया। जिसे बाद में घर में ही क्वारेंटाइन पड़ा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Corona positive covid centers are being visited in rural areas


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2PNFnHN

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "ग्रामीण क्षेत्रों में मिल रहे कोरोना पॉजिटिव कोविड सेंटर जाने में कर रहे हैं आनाकानी"

Post a Comment