गोगावां व सेगांव में होटलों से रसोई गैस के सिलेंडर जब्त
कलेक्टर अनुग्रहा पी के निर्देश के बाद खरगोन, गोगावां व सेगांव राजस्व टीम ने कार्रवाई की। खरगोन तहसीलदार आरसी खतेड़िया ने गोगावां में 4 प्रतिष्ठानों से घरेलू रसोई गैस का इस्तेमाल करने पर 7 सिलेंडर जब्त कर प्रकरण बनाया। सेगांव में नायब तहसीलदार जागृति जाट ने खाद्य विभाग के दल के साथ पीडीएस दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण किया। सेगांव के मिलन होटल से 1 और मां भगवती रेस्टोरेंट से दो घरेलू गैस सिलेंडर जब्त किए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2KUW8ld
0 Comment to "गोगावां व सेगांव में होटलों से रसोई गैस के सिलेंडर जब्त"
Post a Comment