समर्थन मूल्य पर मूंग खरीदी शुरू होने के बाद ही खत्म होगा आंदोलन

जिले में समर्थन मूल्य पर मूंग की खरीदी शुरू करने की मांग को लेकर भारतीय किसान संघ द्वारा मंडी में धरना शुरू किया। बेमियादी धरना मंगलवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। हालांकि मंगलवार को कोई भी प्रशासनिक अधिकारी किसानों से चर्चा करने नहीं पहुंचा। संगठन ने कहा कि जब तक समर्थन मूल्य पर मूंग की खरीदी शुरू नहीं होगी, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। मंगलवार को टिमरनी के किसान शामिल हुए। बुधवार को रहटगांव तहसील के किसान आएंगे।
रेवा शंकर दोगने ने कहा कि सरकार किसानों के साथ छल कर रही है। यही कारण है कि अभी तक फसल का लागत लाभकारी मूल्य नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में किसानों को अपनी मेहनत से उपज कम दाम में व्यापारियों को बेचने को मजबूर होना पड़ रहा है। विनोद पाटिल ने कहा कि सरकार केवल खेती को लाभ का धंधा बनाने की बात करती है, लेकिन किसानों को उपज के ही सही दाम नहीं मिल पा रहे हैं। विजयमल गाया ने कहा कि सरकार ने समर्थन मूल्य घोषित कर दिया, लेकिन सभी मंडियों में खरीदी सालों से हो रही है। इसके बाद भी सरकार कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। ऐसे में इन नियम कायदों का किसानों के लिए क्या फायदा। संतोष चौहान ने कहा कि खेती लगातार घाटे में जा रही है, फिर भी किसान परिश्रम से पीछे नहीं हट रहा है। वह अन्नदाता होने का अपना दायित्व निभा रहा है, लेकिन सरकार उसे सपोर्ट नहीं कर रही है। जबकि देश की अर्थव्यवस्था में कृषि का सबसे महत्वपूर्ण योगदान है। धरने में विष्णु प्रसाद, बलवीर सिंह, राहुल बांके सहित अन्य मौजूद रहे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/39CGD9I

Share this

0 Comment to "समर्थन मूल्य पर मूंग खरीदी शुरू होने के बाद ही खत्म होगा आंदोलन"

Post a Comment