इंदौर के कई नेता भी तीन दिन पहले मिले थे, मंत्री और सांसद सहित आधा दर्जन भाजपा नेता क्वारेंटाइन

मुख्यमंत्री के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उनसे हाल ही में मिले शहर के नेता घबराहट में हैं। मंत्री उषा ठाकुर, विधायक मालिनी गौड़ और जिलाध्यक्ष राजेश सोनकर सहित आधा दर्जन नेताओं ने खुद को क्वारेंटाइन कर लिया है। सांवेर उपचुनाव के चलते मंत्री तुलसी सिलावट मैदान में ही हैं। लगातार लोगों से भी मिल रहे, जबकि 21 जुलाई की मुलाकात में वे ही मुख्यमंत्री के सबसे नजदीक खड़े थे। सिलावट का कहना है कि उन्होंने जांच करवा ली है, कोई लक्षण नहीं है। मुलाकात में पूरी सावधानी बरत रहे हैं।
इधर, भोपाल से लौटने के बाद शुक्रवार को आपदा प्रबंधन समूह की बैठक में गौड़ शामिल हुई थीं, कलेक्टर मनीष सिंह, निगमायुक्त प्रतिभा पाल, भाजपा नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, विधायक रमेश मेंदोला, महेंद्र हार्डिया, सुदर्शन गुप्ता एहतियात बरत रहे हैं। ज्यादातर नेता कुछ दिन क्वारेंटाइन में रहेंगे। गौड़ ने वहां से लौटकर व्यापारिक क्षेत्रों में जागरूकता अभियान भी चलाया था। हालांकि उनका कहना है कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया था और मास्क भी पूरे समय लगाकर रखा था। भाजपा संगठन से जुड़े नेताओं ने मुख्यमंत्री से मिले सभी नेताओं को कोरोना टेस्ट करवाने को कहा है। पीए, ड्राइवर और गनमैन की जांच करवाने की भी सलाह दी है। लालवानी, गौड़ और सोनकर ने भी कार्यकर्ताओं से जांच व क्वारेंटाइन होने को कहा है।
लालवानी के भाई-भाभी पॉजिटिव, कार्यक्रमों में होते रहे शामिल
सांसद शंकर लालवानी के छोटे भाई कमल और उनकी पत्नी पुनीता की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। लालवानी दिल्ली से 24 की शाम लौटे। जाने से पहले वे इनसे मिले थे। दिल्ली में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन व 24-25 सांसदों से मुलाकात की। शनिवार सुबह कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वे क्वारेंटाइन हो गए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2ZXFiqJ
0 Comment to "इंदौर के कई नेता भी तीन दिन पहले मिले थे, मंत्री और सांसद सहित आधा दर्जन भाजपा नेता क्वारेंटाइन"
Post a Comment