मेडिकल, पेट्राेल पंप खुले रहेंगे, इमरजेंसी में ही निकल सकेंगे

जिले में दाे दिन शनिवार और रविवार काे टाेटल लाॅकडाउन रहेगा। जिले में पेट्राेल पंप, मेडिकल स्टाेर, अस्पताल और शराब दुकानें चालू रहेंगी। अन्य बाजार बंद रहेगा। दूध और न्यूज पेपर जरूर आम दिनाें की तरह सुबह 9 बजे तक घर पर मिलेंगे। हालांकि सब्जी, किराना दुकान, चक्की जैसी सेवाएं भी दाे दिन के लिए बंद रखी जा रही हैं। इसके अलावा लाेगाें का शहर में निकलना भी प्रतिबंधित रहेगा। सिर्फ जरूरी सेवाओं से जुड़े लाेग या इमरजेंसी में लोगमास्क लगाकर आ-जा सकेंगे। शनिवार-रविवार काे सब्जी, फल के अलावा किराना सहित अन्य सभी तरह की दुकानें बंद रहेंगी।
इधर, बनखेड़ी में शुक्रवार को नगर बंद रहा। अब शनिवार-रविवार को भी लॉकडाउन रहेगा। व्यापारियों ने प्रशासन के फैसले का समर्थन किया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Medical, petrel pumps will remain open, will be able to leave in emergency


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/30L9epd

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "मेडिकल, पेट्राेल पंप खुले रहेंगे, इमरजेंसी में ही निकल सकेंगे"

Post a Comment