बेटा-बहू और पोता ऊपर सो रहे थे, बदमाशों ने उनके गेट की बाहर से लगा दी थी कुंडी

प्राइम पार्क कॉलोनी में तिलहन संघ के रिटायर्ड जीएम कैलाश नारायण शर्मा के घर डकैती जैसी वारदात से 12 कॉलोनी के रहवासी दहशत में हैं। इसी क्षेत्र के आराधना नगर एक्सटेंशन में चार दिन पहले चार चोर घुसे थे। इनमें से एक को रहवासियों ने पकड़ लिया था, पर पुलिस ने मानसिक बीमार समझकर छोड़ दिया था। वहीं तीन बदमाश भाग गए थे। उनका अब तक पता नहीं है। रहवासियों ने कहा यदि पुलिस ने उसी दिन सख्ती दिखाई होती तो हो सकता यह वारदात नहीं होती। जिस तरह से बदमाशों ने जीएम के घर में वारदात को अंजाम दिया है उससे लोगों को रैकी की आशंका भी है। क्योंकि बदमाशों ने ऊपर सो रहे बेटे-बहू और पोते के कमरे के गेट की कुंडी बाहर से लगा दी थी।
एक माह पहले पड़ोसी के यहां हुई थी चोरी
शक्ति पंप में काम करने वाले जीएम के बेटे अंकित शर्मा ने बताया कि बदमाश करीब एक घंटे तक घर में रहे होंगे। उन्होंने पूरे घर को अस्त-व्यस्त कर दिया। ऊपर के दो कमरों को खंगाला है। बदमाश कितना माल ले गए, यह पिता के अस्पताल से आने के बाद पता चलेगा। अंकित ने बताया कि उनके घर के सामने रहने वाले एक दंपती के यहां भी महीने भर पहले दिनदहाड़े चोरी हुई थी। जनवरी में पड़ोसी डॉक्टर कानूनगो के यहां डकैती जैसी वारदात हई थी।
निमाड़ी बोल रहे थे, आसपास के होने का शक
तेजाजी नगर टीआई भदौरिया के अनुसार निमाड़ी बोली से माना जा सकता है कि ये बदमाश आसपास के हो सकते हैं, क्योंकि आसपास के भावना नगर, लिंबोदी, शिवपार्वती नगर और गणेश नगर में कई लोग निमाड़ी ही बोलते हैं। हमने 20 से ज्यादा संदिग्धों और पुराने चोरों को पकड़ा है। कई से पूछताछ के बाद जख्मी बुजुर्ग को उनके हुलिए बताए हैं। संभावना है कि जल्द ही इसका खुलासा हो जाएगा। पहले टांडा गैंग की शंका है, लेकिन वे हथियार साथ में लाते हैं। जबकि यहां तो बदमाशों ने बाहर खड़ा ही कोई डंडा या बल्ली उठाई है।
चार दिन पहले 3 चोर घुसे थे, एक पकड़ा भी, पुलिस ने छोड़ दिया था
आराधना नगर एक्सटेंशन में चार दिन पहले भी तीन चोर घुसे थे। रहवासी सुरेश एमजी और नितिन ने एक युवक को पकड़ा था, जिसे पुलिस ने मंदबुद्धि बताया था, लेकिन बाकी के तीन कौन थे ये आज तक पता नहीं चला है। अब लोगों का कहना है कि पुलिस उसी दिन से सचेत हो जाती तो शायद घटना नहीं होती। इस घटना के बाद से आसपास की 12 से ज्यादा कॉलोनियों में दहशत हैं, क्योंकि उनके क्षेत्र भी बाहर से खुले हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/32CWxzn
0 Comment to "बेटा-बहू और पोता ऊपर सो रहे थे, बदमाशों ने उनके गेट की बाहर से लगा दी थी कुंडी"
Post a Comment