अब हर हफ्ते शनिवार और रविवार बंद रहेंगी दुकानें
शहर में कोरोना वायरस के बढ़ते मरीजों की संख्या का असर बाजार की व्यवस्था पर भी पड़ने लगा है। कोरोना की चेन तोड़ने के लिए अब प्रशासन ने नई व्यवस्था लागू की है। इसमें हर शनिवार अाैर रविवार को दुकानें बंद रहेंगी। केवल आवश्यक वस्तुओं की दुकानें ही खुलेंगी। नियम का उल्लंघन करने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई होगी।
शहर सीमा में अब शनिवार और रविवार को बाजार बंद रहेगा। इस दौरान दूध, फल, सब्जी, किराना और मेडिकल स्टोर खुले रहेंगे। यह दुकानें भी शाम 7 बजे तक ही खोली जा सकेंगी। आवश्यक वस्तुओं के अलावा अन्य दुकानों के खुले मिलने पर निरीक्षण दल लॉकडाउन के उल्लंघन का केस दर्ज कर कार्रवाई करेगा।
चौराहों पर पुलिस रहेगी तैनात: बंद के दौरान शहर में कई लोग बेवजह घूमते फिरते नजर आते हैं। एक बाइक पर तीन से चार लोग बैठकर घूमते हैं। पुलिस अब ऐसे लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई करेगी। कलेक्टर अनुराग वर्मा ने ने कहा कि कोरोना की चेन तोड़ने के लिए जनता का सहयोग जरूरी है। बार-बार समझाई के बाद भी यदि लॉकडाउन में कोई बिना कारण घूमता पाया जाएगा तो पुलिस कार्रवाई करेगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3iTDZ3q
0 Comment to "अब हर हफ्ते शनिवार और रविवार बंद रहेंगी दुकानें"
Post a Comment