चालिहा महोत्सव फेसबुक पर

श्री कालिकामाता मंदिर स्थित सिंधी समाज के आराध्यदेव भगवान श्री झूलेलाल के मंदिर पर 5वां चालिहा महोत्सव 24 अगस्त तक मनाया जाएगा। कोरोना के चलते सीमित श्रद्धालुअाें द्वारा बहिराणा साहेब (भजन संगीत), पल्लव आरती व ज्योति प्रवाहित जैसे आयोजन किए जा रहे हैं। महोत्सव घरों में मनाने के आह्वान के चलते मंदिर से फेसबुक पर लाइव प्रसारण राेज शाम 5 से 6 बजे तक हो रहा है।
भारतीय सिंधु सभा महिला मंडल अध्यक्ष आशा कुगंवानी, सुमित्रा अवतानी, नम्रता
करनानी, मनीषा टिण्डवानी, नीता ईसरानी ने सोमवार को महाआरती की। ज्योत व मोदक रोहित बदलानी ने बनाया। सुमधुर भजनों की प्रस्तुति विनोद छेतिया ने दी। आरती अरदास मोहन बुलचंदानी, अशोक हेमनानी ने की। ज्योत विर्सजन विजय हेमनानी, सौरभ मोदी ने की। प्रसादी सेवा का लाभ विन्नी जसूजा ने लिया। श्री कालिकामाता सेवा मंडल अध्यक्ष राजाराम मोत्यानी, रामलाल चंदानी, गिरिश वाधवानी, सुमीत कुकरेजा सहित अन्य मौजूद थे।

सिंधी समाज ने सिंधु नदी किनारे 40 दिन तक की थी तपस्या
भगवान श्री झूलेलाल के 26वें वंशज साईंश्री मनीषलाल जी (भरूचवाले) की सद्प्रेरणा से श्री झूलेलाल मंदिर में कार्यक्रम हो रहे हैं। श्री कालिकामाता सेवा मंडल ट्रस्ट, श्री लाल साईं चालिहा महोत्सव समिति, श्री लाल साईं बहिराणा मंडली व सिंधी युवा शक्ति द्वारा चालिहा महोत्सव मनाया जा रहा है। समिति संरक्षक चंद्रप्रकाश अवतानी व सिंधी युवा शक्ति के अध्यक्ष रमेश चोइथानी ने बताया इस पर्व को भगवान श्री झूलेलाल के प्राकट्य उत्सव के रूप में मनाया जाता है। सालों पूर्व सिंधी समाज ने सिंधु नदी के किनारे चालिस दिनों तक उपवास रखकर घोर तपस्या की गई थी। तब भगवान झूलेलाल जल में से प्रगट हुए और उन्होंने धर्म की रक्षा के लिए अवतार लेने का वचन दिया। तभी से सिंधी समाज में चालिहा महोत्सव के तहत 40 दिनों तक उपवास रखकर भगवान झूलेलाल की आराधना करने की परंपरा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3jvaSUo

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "चालिहा महोत्सव फेसबुक पर"

Post a Comment