मनमानी निर्वाचन प्रक्रिया से कर्मियों को भ्रमित कर रहे
मप्र तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के प्रांताध्यक्ष निर्वाचन प्रक्रिया को कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए नियुक्त निर्वाचन अधिकारी उमाशंकर तिवारी ने स्थगित कर दिया गया। साथ ही सहायक निर्वाचन अधिकारी को प्रदत अधिकार भी वापस ले लिए गए हैं।
निर्वाचन हेतु जिस भवन को निर्वाचन कार्यालय बनाया गया था। वह भवन मप्र लघु वेतन कर्मचारी संघ का है। उन्होंने वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के चलते शासन द्वारा निर्धारित गाइडलाइन का पालन करते हुए निर्वाचन कार्य हेतु शासन-प्रशासन की अनुमति के बिना भवन देने से इंकार कर दिया है। इसकी सूचना लिखित में निर्वाचन अधिकारी को दी गई है। इसके बावजूद भी संघ संविधान के विरुद्ध पद लोलुपता वाले तथाकथित कर्मचारी नेता मनमाने ढंग से निर्वाचन प्रक्रिया जारी रखने की बात कहकर कर्मचारियों को भ्रमित कर रहे हैं।
कर्मचारी नेता मिथिलेश मिश्रा, प्रांतीय सचिव दिनेश बारोट, संरक्षक श्याम टेकवानी, जिलाध्यक्ष तेजपाल सिंह राणावत
दिनेश शर्मा, बृजलाल बोरिया, बसंतीलाल मईड़ा, रणसिंह डामोर, नटवरलाल मीणा, कृष्णलाल शर्मा, महेंद्र मादलिया, राजेंद्रसिंह राठौड़ सहित तहसील व ब्लॉक अध्यक्षों ने रजिस्ट्रार फर्म एंड सोसायटी को वस्तुस्थिति से अवगत करा ऐसे लोगों पर कार्रवाई की मांग की है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3jBLsop
0 Comment to "मनमानी निर्वाचन प्रक्रिया से कर्मियों को भ्रमित कर रहे"
Post a Comment