1 से 10 लाख आबादी वाले देश के 328 शहरों में 21 व प्रदेश के 29 शहरों में खंडवा को मिला 6वां स्थान

स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 में देश में खंडवा को 21 वां और प्रदेश में 6 वां स्थान मिला। ओडीएफ प्लस प्लस होने और स्टार रेटिंग में वन स्टार मिलने से इस बर परिणाम पिछले सालों की अपेक्षा अधिक अच्छा रहा। निगम ने कचरे से खाद, एफएसटी और ट्रेंचिंग ग्राउंड पर कचरा निपटान के लिए मशीनें लगाने से भी परिणाम सुधार। कर्मचारी भी पूरे साल सुबह और रात में सफाई करते रहे। इसलिए निगम को यह उपलब्धि मिली। गुरुवार दोपहर यह खबर पता चलते ही निगम में अधिकारी-कर्मचारियों के चेहरें खिल गए।

एक-दूसरे को मिठाई खिलाई और आगे और बेहतर परिणाम लाने का संकल्प लिया। सफाई कर्मचारी भी एक-दूसरे को बधाई देने लगे। उपायुक्त दिनेश मिश्रा और प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी शाहीन खान ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाई और मौजूद अन्य लोगों को भी बांटी। जोन प्रभारी मनीष पंजाबी, अजय पटेल, सकाराम भट्‌ट, जाकिर अहमद, धीरज दवे, जाफर अहमद, भुवन श्रीमाली सहित सफाई कर्मचारी यूनियन के इंदल नरवाले सहित अन्य कर्मचारी मौजूद थे।

सफाई की प्रतियोगिता में देश के कुल 4242 शहर शामिल हुए थे। इनमें 1 से 10 लाख आबादी वाले देश के 328 शहरों में से खंडवा को 21 वां स्थान मिला। इसी तरह प्रदेश के 29 शहरों में 6 वां स्थान मिला। देश के टॉप 100 शहरों में खंडवा ने 35 वां स्थान प्राप्त किया। सर्वेक्षण के कुल 6000 अंकों में से निगम को 4560.76 अंक मिले।

इस बार और अधिक बेहतर काम करेंगे
इस बार और अधिक बेहतर काम करेंगे। थ्री स्टार रेटिंग पाने के लिए नालों के पानी को रिसाइकिल कर बगीचों की सिंचाई की जाएगी। मशीनों को व्यवस्थित चलाएंगे। सीएंडडी वेस्ट से पेवर ब्लॉक बनाए जाएंगे। -हिमांशु भट्ट, आयुक्त नगर निगम

चार साल में ऐसे मिली शहर को रैंकिंग

इसलिए आए बेहतर परिणाम

  • निगम ने स्कूलों में बच्चों और मोहल्लों में लोगों को स्वच्छता के लिए साल भर जागरुक किया। नुक्कड़ नाटक और कठपुतली के कार्यक्रम किए।
  • घर-घर जाकर फीडबैक लिया और लोगों की समस्याओं का निराकरण किया। इसमें कंसलटेंट अमित मिश्रा और उनकी टीम भी अधिकारी-कर्मचारियों के साथ जुटी रहीं।
  • प्रमुख नालों में जॉली लगाकर ठोस अपशिष्ट को नदी में जाने से रोका।
  • ट्रेंचिंग ग्राउंड पर फिकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट, एमआरएफ सेंटर बनाया और सूखे कचरे को अलग कर रिसाइकिल होने भेजा।
  • पहले से पड़े 29 हजार टन कचरे में से 22 हजार कचरे का निपटान किया।
  • सफाई कर्मचारियों को प्रशिक्षण देकर प्रोत्साहित किया।
  • रोको टोको अभियान चलाया।
  • दीवारों पर आकर्षक पेंटिंग बनाई और शहर की सुंदरता बढ़ाई।
  • जैव अपशिष्ट निपटान के लिए अलग से व्यवस्था की।

अब यह करेंगे तो आगे और भी बेहतर आएंगे परिणाम

  • ट्रेंचिंग ग्राउंड को बनाना होगा जीरो वेस्ट
  • स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में बेहतर परिणाम लाने के लिए ट्रेंचिंग ग्राउंड को जीरो वेस्ट बनाना होगा। रोज का कचरा रोज निपटान करना पड़ेगा।
  • नालों का पानी फिल्टर करने के लिए ट्रीटमेंट प्लांट बनाना होगा।
  • लोगों को और अधिक जागरुक करना होगा।
  • प्लास्टिक और सीएंडडी को रिसाइकिल कर पैवर ब्लॉक बनाना होंगे।
  • शहर में विभिन्न स्थानों पर टॉयलेट बनाना होंगे। इन सब बिंदुओं पर अमल करने से भविष्य में निगम के नंबर और बढ़ने की संभावना है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
देश में 21 वां स्थान मिलने पर गुरुवार रात सफाई कर्मचारी काफी उत्साहित दिखाई दिए।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Qefh0S

Share this

0 Comment to "1 से 10 लाख आबादी वाले देश के 328 शहरों में 21 व प्रदेश के 29 शहरों में खंडवा को मिला 6वां स्थान"

Post a Comment