निगम के चार बड़े कमर्शियल प्रोजेक्ट की 101 दुकानें खाली फिर भी चार स्थानों पर नए कॉम्प्लेक्स की तैयारी

जिम्मेदारों की अदूरदर्शिता का ही नतीजा है कि जनता के टैक्स से बनाए चार कमर्शियल कॉम्प्लेक्स की 101 दुकानें सालों बाद भी खाली पड़ी हैं। नगर निगम ने 2007-08 में आर्य समाज मार्ग (बहादुरगंज) में एक करोड़ रुपए की लागत से जी प्लस वन सब्जी मंडी बनाई थी। 12 साल बाद भी उसका लोकार्पण तक नहीं हुआ। इसकी एक भी दुकान अब तक किसी ने नहीं ली। निगम अब तक तय नहीं कर पाया इसका क्या उपयोग किया जाए। इसी तरह खाराकुआं थाना के पास पुराने फायर ब्रिगेड, क्षीरसागर और मिर्ची नाला पर निगम ने कॉम्प्लेक्स तो बनाए लेकिन उनकी सभी दुकानें अब तक नीलाम नहीं हुई। हाल ही में हुए सम्मेलन में निगम ने शहर के चार स्थानों पर कॉम्प्लेक्स बनाने पर सहमति दी है। इसके पीछे तर्क यह दिया गया कि शहर को ऐसे कॉम्प्लेक्स की जरुरत है। यह भी कहा कि अब ऐसे काम करने होंगे जिससे निगम की आय बढ़े। निगम अफसरों का कहना है खाली दुकानों को नीलाम करने के लिए दो-तीन बार टेंडर निकाले हैं लेकिन अब तक कोई खरीदार नहीं मिला है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
101 shops of four big commercial projects of the corporation are empty yet preparation of new complex at four places


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3isNwhd

Share this

0 Comment to "निगम के चार बड़े कमर्शियल प्रोजेक्ट की 101 दुकानें खाली फिर भी चार स्थानों पर नए कॉम्प्लेक्स की तैयारी"

Post a Comment