15 अगस्त की रात 214 नए संक्रमित मिले, पाॅजिटिव मरीजों का आंकड़ा 10 हजार के करीब पहुंचा, पिछले एक महीने में सिर्फ 5 दिन दो अंक में मिले संक्रमित

इंदौर में लगातार कोरोना का कहर जारी है। 15 अगस्त की रात एक बार फिर नए संक्रमितों का आंकड़ा 200 के पार पहुंच गया। इसके साथ ही जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 10 हजार के करीब पहुंच गया है। अगस्त में ही यह दूसरी बार है, जब आंकड़ा 200 के पार पहुंचा है। 9 अगस्त को 208 मरीज मिले थे, जबकि 15 अगस्त को यह आंकड़ा बढ़कर 214 पहुंच गया। पिछले 15 जुलाई से 15 अगस्त तक की बता करें तो सिर्फ पांच बार ऐसा हुआ है जब यह आंकड़ा तीन अंक की बजाय दो अंक पर रहा। 20 जुलाई 70, 23 जुलाई 99, 28 जुलाई 74, 29 जुलाई 84 और 3 अगस्त 89 मरीज मिले थे। हालांकि मरीजों के बढ़ने का एक कारण सैंपलों की बढ़ती संख्या को भी है। शनिवार को करीब साढ़े 3800 सैंपलों की जांच में इतने मरीज मिले हैं।

1 लाख 75 हजार से ज्यादा सैंपलों की जांच हुई

शनिवार रात जारी बुलेटिन के अनुसार 3855 सैंपलों की जांच रिपोर्ट आई। इसमें 214 नए संक्रमित मिले, जबकि 3624 की रिपोर्ट निगेटिव रही। 17 मरीज रिपीट पॉजिटिव रहे। जिले में अब तक 1 लाख 75 हजार 649 सैंपलों की जांच हो चुकी हैं। अब तक मिले 9804 संक्रमितों में 6278 मरीज ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं। वहीं, 342 मरीज इस वायरस की चपेट में आकर अपनी जान गंवा चुके हैं। जिले में अभी एक्टिव मरीजों की संख्या 3184 तक पहुंच गई है।

62 फीसदी बेड्स फुल

करीब 2400 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं, जबकि 800 के करीब होम आइसोलेशन में हैं। एक्टिव मरीजों में से 50 फीसदी ऐसे हैं, जिन्हें ऑक्सीजन की जरूरत पड़ रही है। इसके चलते आईसीयू बेड्स पर लगातार दबाव बढ़ रहा है और 62 फीसदी बेड्स फुल हो गए हैं। उच्च वर्ग में संक्रमण के बाद निजी अस्पतालों में इलाज कराने वालों की संख्या भी बढ़ रही है और वहां भी रिजर्व आइसोलेटेड 403 बेड्स में से 285 यानी 71 फीसदी फुल हो गए हैं। कुल मरीजों में से 736 ए सिम्टोमेटिक (कोई लक्षण नहीं) हैं। ये कोविड सेंटर में इलाज करवा रहे हैं।

होम आइसोलेशन के कारण बेड्स मिल रहे

डॉ. गंगराड़ेव्यवस्था संभाल रहे डॉ. सुनील गंगराड़े ने बताया कि होम आइसोलेशन में अब तक 1566 मरीज आ चुके हैं, इसमें से 907 डिस्चार्ज हो चुके हैं और अभी 659 उपचाररत हैं। होम आइसोलेशन के कारण अस्पतालों में बेड्स अन्य मरीजों को उपलब्ध हो रहे हैं। देखने में आया है कि घर की परिस्थितियों में मरीज मानसिक रूप से शांत रहता है और जल्दी ठीक हो जाता है।

15 जुलाई 136
16 जुलाई 129
17 जुलाई 145
18 जुलाई 129
19 जुलाई 120
20 जुलाई 70
21 जुलाई 114
22 जुलाई 118
23 जुलाई 99
24 जुलाई 153
25 जुलाई 149
26 जुलाई 127
27 जुलाई 73
28 जुलाई 74
29 जुलाई 84
30 जुलाई 112
31 जुलाई 120
1 अगस्त 107
2 अगस्त 91
3 अगस्त 89
4 अगस्त 122
5 अगस्त 157
6 अगस्त 145
7 अगस्त 184
8 अगस्त 173
9 अगस्त 208
10 अगस्त 176
11 अगस्त 169
12 अगस्त 188
13 अगस्त 157
14 अगस्त 176
15 अगस्त 214


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
लंबे समय बाद 56 दुकान के खुलने के साथ ही स्वाद के शौकीन यहां पहुंचने लगे हैं।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3h7nmjO

Share this

0 Comment to "15 अगस्त की रात 214 नए संक्रमित मिले, पाॅजिटिव मरीजों का आंकड़ा 10 हजार के करीब पहुंचा, पिछले एक महीने में सिर्फ 5 दिन दो अंक में मिले संक्रमित"

Post a Comment