एलएनआईपीई के स्थापना दिवस का कार्यक्रम था वर्चुअल फिर भी सभागार में बैठा दिए 200 से ज्यादा लोग

लक्ष्मीबाई नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फिजिकल एजुकेशन (एलएनआईपीई) के सोमवार को मनाए गए स्थापना दिवस समारोह में सारे नियम ताक पर रख दिए गए। 63वें स्थापना दिवस को नाम तो वर्चुअल फाउंडेशन-डे दिया गया था, लेकिन मुख्य कार्यक्रम में 200 से ज्यादा फैकल्टी मेंबर और स्टाफ सदस्यों को एक ही सभागार में बैठा दिया गया। एक घंटे से ज्यादा देर तक चले कार्यक्रम में यह सभी लोग सभागार में ही बैठे रहे। टैगोर सभागार सेंट्रलाइज्ड एसी है। कोरोना के दौर में इतने सारे लोगों का इस तरह एक ही सभागार में बैठे रहना कहीं न कहीं उनके लिए भी खतरे की घंटी है। से बचाव के लिए एक तरफ सरकार और जिला प्रशासन की ओर से सामूहिक रूप से होने वाले कार्यक्रमों पर रोक लगाई जा रही है। वहीं दूसरी तरफ एक शिक्षण संस्थान में इस तरह का कार्यक्रम होना, उनके दावों की पोल भी खोल रहा है।
हमने सोशल डिस्टेंसिंग रखी
संस्थान के टैगोर सभागार में हुए स्थापना दिवस समारोह में पूरी तरह से हमने सरकार की गाइडलाइन का पालन किया। हर फैकल्टी व कर्मचारी को एक सीट छोड़कर बैठाया गया और प्रॉपर सेनिटाइजेशन किया गया।
-प्रो. एमके सिंह, प्रभारी कुलसचिव, एलएनआईपीई



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3g3M1Ew

Share this

0 Comment to "एलएनआईपीई के स्थापना दिवस का कार्यक्रम था वर्चुअल फिर भी सभागार में बैठा दिए 200 से ज्यादा लोग"

Post a Comment