24 घंटे मेें 1.7 इंच बारिश; निरंतर बारिश से दूसरे दिन भी नदियां उफान पर, पुलों पर पानी, 3 रास्ते, आवागमन प्रभावित

जिले में दाे दिन से निरंतर बारिश के चलते नदियां उफान पर हैं। पथरिया रोड पर सुनार नदी उफान पर रहने से पुल तक पानी आ गया और आवागमन पूरी तरह से बंद रहा। लोग रेलवे पुल से निकलते रहे। हादसे की स्थिति काे देखते हुए पुलिस की तैनाती की गई। पथरिया ब्लाक के असलाना में तेज हवाएं चलने से लोगों के घरों के छप्पर टीन शेड उड़ गए। इसी तरह नोहटा के धुनगी नाला पर पानी आ गया। मौके पर आपदा प्रबंधन की टीम ने पहुंचकर पुल से आवागमन बंद कराया।
कुम्हारी क्षेत्र के हिनौती में पुराना पेड़ धरासायी होने से एक मकान क्षतिग्रस्त हो गया। तारादेही से सर्रा एवं झलौन मार्ग के बीच व्यारमा नदी उफान पर आ गई, पठाघाट पुल पर 5 फीट तक पानी आ गया, जिससे आसपास के कई ग्रामों का संपर्क मुख्यालय से टूट गया।
शहर सहित जिले में बारिश का दौर जारी है। पिछले दो दिन से निरंतर बारिश हो रही है। शाम को बिजली तड़कने के साथ-साथ जोरदार बारिश हुई। जिससे पथरिया दमोह मार्ग, नोहटा से धुनगी नाला मार्ग, तारादेही, सर्रा झलौन मार्ग व्यारमा नदी उफान पर होने की वजह से बंद हो गया। शहर में भी तेज बारिश के चलते नाला उफान पर आ गए। जज कालोनी के पास बारिश का पानी जमा होने पर जेसीबी मशीन से नाला खोदा गया और पानी की निकासी बनाई गई। तब कहीं जाकर रहवासियों ने राहत की सांस ली।
सबसे ज्यादा बारिश तेंदूखेड़ा में हुई
जिले में इस वर्ष 1 जून से अभी तक 814.1 मिमी यानि 32 इंच औसत वर्षा दर्ज हुई है, जो अभी तक गत वर्ष से 59 मिमी यानि 2.4 इंच वर्षा कम है। इसी अवधि में गत वर्ष 873.1 मिमी यानि 34.4 इंच औसत वर्षा दर्ज की गई थी। इस वर्ष अभी तक जिले में सबसे ज्यादा वर्षा तेंदूखेड़ा में 1049.8 मिमी दर्ज की गई है। अधीक्षक भू अभिलेख वर्षा दुबे से प्राप्त आंकड़ों अनुसार जिले के वर्षा मापी केंद्र दमोह में 650 मिमी, पथरिया 853 मिमी, हटा 737 मिमी, पटेरा 681 मिमी,बटियागढ़ 783.3 मिमी, तेंदूखेड़ा 1049.8 मिमी तथा जबेरा में 945 मिमी वर्षा दर्ज की गई है।
दैनिक वर्षा के तहत बीते 24 घंटों के दौरान 43.5 मिमी यानि 1.7 इंच वर्षा रिकार्ड की गई है। वर्षामापी केंद्र दमोह 30 मिमी, पथरिया 55 मिमी, हटा 33 मिमी, पटेरा 15 मिमी, बटियागढ़ में 49 मिमी, तेंदूखेड़ा 55.4 मिमी तथा जबेरा में 67 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। जिले की औसत वार्षिक औसत वर्षा 1246.6 मिमी है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2EHMjnq
0 Comment to "24 घंटे मेें 1.7 इंच बारिश; निरंतर बारिश से दूसरे दिन भी नदियां उफान पर, पुलों पर पानी, 3 रास्ते, आवागमन प्रभावित"
Post a Comment