पानी टेस्टिंग के बकाया, 13650 का डीडी नपा ने पीएचई को दिया

शहर के 14600 घरों में सप्लाई होने वाले नर्मदा जल की जांच के रुके हुए भुगतान का नगर पालिका परिषद ने शुक्रवार को 13650 रुपए का डीडी बनाकर पीएचई को सौंप दिया। नपा अब नियमित रूप से हर माह जांच का पैसा पीएचई काे देने की बात कह रही है। नपा उपयंत्री प्रतिमा बिलिया ने बताया कि नगर पालिका में एनईएफटी से भुगतान होता है। लेकिन जांच के लिए डीडी बना कर देना पड़ता है। इसलिए भुगतान में देरी हुई। आगे से नियमित रूप से हर महा भुगतान करने का इंतजाम कर दिया है। पानी की जांच हर दूसरे दिन वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में काम करने वाले कर्मचारियों द्वारा सैंपल भेज कर कराई जाएगी।
सीएमओ माधुरी शर्मा ने बताया कि नपा अपने वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट पर तैनात केमिस्ट सहित अन्य स्टाफ को पानी जांच करने का प्रशिक्षण पीएचई से दिलवाएगी। अब कर्मचारी नियमित रूप से अपनी ड्यूटी के अलावा प्रशिक्षण लेने भी जाएंगे। उनको एक रजिस्टर मेंटेन करना पड़ेगा जिसमें वह प्रतिदिन प्रशिक्षण में क्या सीखा इसको दर्ज करेंगे और उपयंत्री इसकी समीक्षा करेंगी। वहीं नगर पालिका जल्द ही वाटर ट्रीटमेंट प्लांट पर स्थित पानी जांच लैब को भी दुरुस्त कराएगी। उसके लिए तैयारी चल रही है। कुछ केमिकल्स और जांच मशीन के कुछ पार्ट्स खरीदने हैं। जिसकी खरीदी जल्दी ही हो जाएगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3js7Yim

Share this

0 Comment to "पानी टेस्टिंग के बकाया, 13650 का डीडी नपा ने पीएचई को दिया"

Post a Comment