कोरोना की गाइडलाइन ताक पर, भाजपा ने जुटाई भीड़, कांग्रेस ने भी तोड़े नियम

सिटी रिपोर्टर|ग्वालियर} उपचुनाव के मद्देनजर भाजपा ने शनिवार को शहर में तीन स्थानों पर सदस्यता समारोह आयोजित कर अपनी ताकत दिखाने की कोशिश की। इन आयोजनों में सिंधिया समर्थक कांग्रेस कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हुए। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस ने भी जवाब में विरोध प्रदर्शन किया और गिरफ्तारियां दीं। इन आयोजनों में कोरोना की गाइड लाइन को ताक पर रख दिया गया। दोनों ही दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मास्क और सोशल डिस्टेंस से परहेज किया। इस दौरान प्रशासन के अफसर भी मूकदर्शक बने रहे। जबकि अनुमति देते समय गाइड लाइन के पालन की शर्त रखी गई थी।

फूलबाग मैदान पर हुए भाजपा के कार्यक्रम के दौरान पंडाल में एक दूसरे से सटकर खड़े कार्यकर्ता।

कांग्रेस: दोपहर 1 बजे तक दुकानें बंद, ट्रैफिक जाम
कोरोना महामारी के बीच आयोजित सदस्यता कार्यक्रम का विरोध करते हुए कांग्रेस के नेता शिंदे की छावनी स्थित दफ्तर के बाहर इकट्ठे हुए। यहां से सभी नेता पैदल मार्च करते हुए फूलबाग धरना देने जाने वाले थे लेकिन पुलिस ने शिंदे की छावनी तिराहे पर और गुरुद्वारा तिराहे पर बेरीकेड्स व फोर्स लगाकर ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया। इस दौरान यहां की सभी दुकानें भी बंद रहीं। रास्ता बंद रहने के कारण सुबह 8.30 बजे से दोपहर 1 बजे तक इस रोड़ के ट्रैफिक को दूसरी सड़कों पर डायवर्ट किया गया। लोगों को रांग साइड या गलियों का सहारा लेकर निकलना पड़ा। वहीं कांग्रेस के प्रदर्शन में जुटे लोगों ने डिस्टेंस मेंटेन नहीं किया और अधिकांश लोग मास्क भी नहीं लगाए थे।


एयरपोर्ट से मुख्यमंत्री का काफिला निकलने के बाद रेसकोर्स रोड पर लगा जाम। फोटो दोपहर 2.40 बजे का है।

भाजपा: डिस्टेंस-मास्क गायब सड़कों पर रात तक जाम
शनिवार को पहले दिन भाजपा ने 5 सदस्यता कार्यक्रम आयोजित कर ग्वालियर चंबल संभाग के 9 विधानसभा क्षेत्रों के लोगों को सदस्यता दिलाई। इन सभी कार्यक्रमों में लोगों को बिठाने की जो व्यवस्था की गई, उसमें किसी प्रकार से डिस्टेंस नियम का पालन नहीं किया गया। फूलबाग मैदान, मेले का फैसिलिटेशन सेंटर और वीनस हॉल में कुर्सियां बिल्कुल पास-पास रखी गईं। लोगों को कार्यक्रम में एंट्री से लेकर बिठाने तक किसी प्रकार से मास्क, सेनिटाइजर या डिस्टेंसिंग नियमों की मॉनिटरिंग नहीं की गई। वहीं दोपहर 2 बजे के बाद गोले का मंदिर, मेला रोड, गांधी रोड, फूलबाग रोड, शिंदे की छावनी, पड़ाव रूट पर ट्रैफिक जाम होता रहा।

  • इन शर्तों के साथ भाजपा को कार्यक्रम करने की दी थी अनुमति
  • कोविड-19 के नियमों के तहत डिस्टेंस मेंटेन कराया जाएगा। लोगों के बीच 6-6 फीट की दूरी रखवानी होगी।
  • कार्यक्रम स्थल पर हर व्यक्ति मास्क और सेनिटाइजर का उपयोग करेगा।
  • आयोजन की वजह से किसी भी प्रकार से ट्रैफिक जाम न हो।
  • हाईकोर्ट के किसी भी आदेश की अवहेलना न हो।
  • कार्यक्रम में अनैतिक-असंवैधानिक गतिविधि न हो।
  • जाति, समुदाय, धर्म, भाषा का विवाद न हो।
  • कानून व्यवस्था का पालन कराया जाए।
  • किसी भी प्रकार का आपत्तिजनक सामान लेकर कोई प्रवेश न कर पाए।
  • उक्त शर्तों के साथ अनुमति अपर कलेक्टर किशोर कान्याल ने भाजपा को दी थी।)


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
शिंदे की छावनी स्थित कांग्रेस कार्यालय पर प्रदर्शन करते कांग्रेसी, करीब 2.30 घंटे बाद इनकी गिरफ्तारी हुई।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2YsJePf

Share this

0 Comment to "कोरोना की गाइडलाइन ताक पर, भाजपा ने जुटाई भीड़, कांग्रेस ने भी तोड़े नियम"

Post a Comment