परीक्षा के समय क्वारेंटाइन थे चार परीक्षार्थी, दूसरा मौका मिला तो 3 ही पहुंचे

लॉकडाउन के 81 दिन बाद हुई 12वीं की परीक्षा से वंचित परीक्षार्थियों को परीक्षा देने का एक और मौका मिला। जिसमें चार में से तीन ही परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। ये परीक्षार्थी मुख्य परीक्षा के दौरान होम क्वारेंटाइन थे, इसलिए परीक्षा में शामिल नहीं हो सके थे। परीक्षा देने वाले तीन विद्यार्थियों में पंधाना के दो छात्र रेगुलर व खंडवा की एक छात्रा प्राइवेट परीक्षार्थी के रूप में शामिल हुए।
दो व चार पहिया वाहन से परीक्षा दिलाने लाए अभिभावक
परीक्षार्थी कुशाग्र वर्मा ने बताया सोमवार को उसका बिजनेस एकोनॉमिक्स का प्रश्नपत्र था। प्रश्नपत्र ज्यादा कठिन नहीं था आसानी से हल किया। क्वारेंटाइन होने के कारण वह परीक्षा नहीं दे पाया लेकिन नियमित पढ़ाई करते रहा। अन्य छात्र समर्थ सोनी का केमेस्ट्री का प्रश्नपत्र था। अब तीनों छात्रों का 19 अगस्त को अगला प्रश्नपत्र होगा। अभिभावक धर्मेंद्र वर्मा ने बताया वे पंधाना निवासी हैं, परीक्षा के लिए शिक्षा विभाग द्वारा कोई साधन उपलब्ध नहीं कराया गया। अपने निजी वाहनों से बच्चों को परीक्षा दिलवाने आए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
There were four quarantines at the time of examination, only 3 arrived when they got a second chance.


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/315vICX

Share this

0 Comment to "परीक्षा के समय क्वारेंटाइन थे चार परीक्षार्थी, दूसरा मौका मिला तो 3 ही पहुंचे"

Post a Comment