एडीजी अनुराधा शंकर समेत 4 अफसरों को राष्ट्रपति का विशिष्ट सेवा पदक

मप्र पुलिस के 20 अफसरों व कर्मचारियों को विशिष्ट व सराहनीय सेवा के लिए वर्ष 2020 के राष्ट्रपति पुलिस पदक देने की घोषणा की गई है। ये पदक 2021 के स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान प्रदान किए जाएंगे। राष्ट्रपति का विशिष्ट सेवा पदक एडीजी ट्रेनिंग व डायरेक्टर मप्र पुलिस अकादमी भौंरी अनुराधा शंकर, निरीक्षक वरिष्ठ ग्रंथालय पुलिस मुख्यालय डॉ. फरीद बजमी, निरीक्षक (एम) स्टेनो पुलिस मुख्यालय राकेश मोहन दीक्षित और निरीक्षक (एम) स्टेनो पुलिस मुख्यालय भरत कुमार भावसर को देने की घोषणा की गई है।
सराहनीय सेवा के लिए राष्ट्रपति का पुलिस पदक डीआईजी आरआरएस परिहार, डिप्टी कमांडेंट 23वीं वाहिनी भोपाल शानू अफताब अली, एसपी रेडियो ट्रेनिंग स्कूल इंदौर संतोष कोरी, एएसपी नारकोटिक्स इंदौर दिलीप सोनी, इंस्पेक्टर फिंगर प्रिंट दीपक कदम, हवलदार 7वीं वाहिनी भोपाल सीताराम तिवारी, थाना पाबई पन्ना प्यारे गर्ग, भोपाल क्राइम ब्रांच राजकुमार गौतम, आरक्षक 7वीं वाहिनी भोपाल मंगल सिंह यादव, 25वीं वाहिनी भोपाल राजेश पांडे, प्रशासन शाखा रवि नरेश मिश्रा, सूबेदार (एम) सुनील तिवारी, सूबेदार (एम) बलराम सिंह राजपूत, इंस्पेक्टर (एम) होशंगाबाद रामराज गुप्ता, इंस्पेक्टर (एम) ईओडब्ल्यू भोपाल राजीव चौधरी और उप निरीक्षक (एम) ईओडब्ल्यू भोपाल अनिल निगम को दिया जाएगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2DRTedy
0 Comment to "एडीजी अनुराधा शंकर समेत 4 अफसरों को राष्ट्रपति का विशिष्ट सेवा पदक"
Post a Comment