नशीला पदार्थ पिलाकर युवक के नाखून उखाड़ने में धारा बढ़ेगी
कार्तिक चौक निवासी नीरज सैन 5 अगस्त को पंडित चंद्रशेखर द्विवेदी को बाइक से उसके घर छोड़ने गया था और बाद में यह आरोप लगाया कि पंडित ने नशीला पदार्थ पिलाकर उससे मारपीट की व हाथ के नाखून भी उखाड़ दिए। मामले में जीवाजीगंज थाना एसआई प्रमोद भदौरिया जांच कर रहे हैं।
भदाैरिया ने बताया कि उक्त मामले में युवक के हाथ में चोट जरूर है और मारपीट का केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया गया। तंत्र क्रिया की पुष्टि नहीं हुई है। इसके अलावा नाखून उखाड़ने को लेकर डॉक्टरों से दाेबारा क्यूरी करवा रहे हैं। उनकी रिपोर्ट आने में अगर धारा बढ़ती है तो बढ़ाएंगे। जांच में यह भी बात पता चली कि दोनों ने साथ में शराब पी व बाद में झगड़ा हुआ।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2PQIsGY
0 Comment to "नशीला पदार्थ पिलाकर युवक के नाखून उखाड़ने में धारा बढ़ेगी"
Post a Comment