50 दिन बाद शहर में सबसे तेज बारिश, 1 घंटे में 26.7 मिमी बारिश लश्कर में सड़कें जलमग्न

मानसून के दस्तक देने के 50 दिन बाद मंगलवार काे शहर में सबसे तेज बारिश हुई। एक घंटे में 26.7 मिमी बारिश दर्ज की गई। लश्कर क्षेत्र में सड़कें जलमग्न हो गईं। स्वर्णरेखा सहित सभी नाले उफान पर आ गए। नदीगेट, छप्परवाला पुल, सचिन तेंदुलकर मार्ग, सिटी सेंटर स्थित एसबीआई बैंक के सामने सहित शहर के मुख्य मार्गाें पर ट्रैफिक बाधित हाे गया। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी मप्र के ऊपर निम्न दाब क्षेत्र बना हुआ है। ग्वालियर से होकर ट्रफ लाइन भी गुजर रही है। इस कारण तेज बारिश हुई। बुधवार को भी बारिश की संभावना बनी हुई है। हालांकि निम्न दाब क्षेत्र धीरे-धीरे कमजोर पड़ रहा है, जिससे बुधवार को बारिश का असर थोड़ा कम हो सकता है। बंगाल की खाड़ी में एक अन्य निम्न दाब क्षेत्र बन रहा है, जिससे 13 अगस्त से 16 अगस्त तक फिर बारिश होगी।
गड्‌ढेवाले मोहल्ले में गिरी दीवार
जागृति नगर का नाला दूसरी बार उफान पर आया। इससे घरों में पानी भर गया। वहीं गड्‌ढे वाले मोहल्ले (शताब्दीपुरम) में केशर बाई के घर में पानी भर गया। उनके मकान की एक दीवार ढह गई। माधव नगर एवं चेतकपुरी दोनों के ज्वाॅइंट पर बने नाले में उफान आ गया। गुढ़ा-गुढ़ी के नाके का नाले का पानी यहां रहने वाले आरडी शर्मा के घर में भर गया। लक्कड़खाना क्षेत्र, झांसी रोड पर थाने के सामने बनी कॉलोनी में भी पानी भर गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
50 days later, the city gets the heaviest rain, 26.7 mm rain in 1 hour. Roads submerged in Lashkar


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2DzzDPt

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "50 दिन बाद शहर में सबसे तेज बारिश, 1 घंटे में 26.7 मिमी बारिश लश्कर में सड़कें जलमग्न"

Post a Comment