61 दिन में चलाई 14 विशेष ट्रेनें फिर भी रेलवे को जून-जुलाई में हुआ 38 लाख रुपए का नुकसान

कोरोना वायरस संक्रमण का असर सबसे ज्यादा रेलवे की आया पर पड़ा है। जून व जुलाई के 61 दिनों रेलवे को 38 लाख रुपए का घाटा हुआ। रेलवे को जून में प्रतिदिन 123407 रुपए एवं जुलाई में 3268 रुपए का नुकसान हुआ। जून में यात्रियों के रिजर्व टिकट के रिफंड के लिए खंडवा रेल प्रबंधन ने भुसावल मंडल से रुपए मंगवाए हैं।
25 मार्च को लॉकडाउन के साथ ट्रेनों को संचालन बंद कर दिया गया। रेलवे ने संक्रमण के दौरान बचाव के उपाय के साथ 1 जून से 14 जोड़ी विशेष ट्रेनें खंडवा के रास्ते चलाईं, लेकिन यात्रियों की कमी के साथ आय भी कम हो गई। जून में खंडवा जंक्शन पर विशेष ट्रेनों से 4050 यात्रियों ने आना-जाना किया। जिससे रेलवे को 42 हजार 207 रुपए की आया हुई। वहीं जुलाई में खंडवा स्टेशन पर आने-जाने वाले यात्रियों की संख्या 4080 रही। जिनसे 42 हजार 400 रुपए की आय हुई। जून में प्रतिदिन 135 व जुलाई में औसत 136 यात्रियों ने यात्रा की।

बुकिंग से ज्यादा रद्द हुए टिकट : नुकसान की भरपाई के लिए भुसावल मंडल से मंगाए रुपए

प्रतिदिन : 4 हजार टिकट बिकते थे
जनरल टिकट काउंटर से प्रतिदिन 3500 से 4000 टिकट बिकते थे। इससे रेलवे काे 3.5 से 4 लाख रुपए की आमदनी होती थी। इधर, 25 मार्च से कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण लॉकडाउन घोषित होने के साथ जनरल टिकट काउंटर बंद है।

खंडवा : आम दिनों में गुजरती हैं 90 ट्रेनें
खंडवा में रुकने वाली ट्रेनों की संख्या 71 है। इनमें से अप एवं डाउन ट्रैक से प्रतिदिन 45-45 कुल 90 ट्रेनें गुजरती हैं। साप्ताहिक ट्रेनें भी इसमें शामिल हैं। यात्रियों से खंडवा रेलवे स्टेशन गुलजार हुआ करता था, अब यात्रियों की संख्या कम होने से सन्नाटा है।

प्रवेश : शहर से प्लेटफार्म पर आरपीएफ थाने की ओर बने एफओबी से आ रहे हैं यात्री
खंडवा से यात्रा करने वाले यात्रियों को प्लेटफार्म पर आरपीएफ थाने की ओर से प्रवेश दिया जा रहा है। स्टेशन के मुख्य द्वार पर यात्रियों की स्क्रीनिंग के बाद इटारसी एंड की ओर प्लेटफार्म नंबर-5 पर बने फुट ओवर ब्रिज से यात्रियों को भेजा जा रहा है।
निकास: स्टेशन से बाहर जीआरपी थाने की ओर बने एफओबी से बाहर आ रहे यात्री
ट्रेन से उतरने वाले यात्रियों को प्लेटफार्म से जीआरपी थाने की ओर बने एफओबी से बाहर निकाला जा रहा है। प्लेटफार्म नंबर-5 पर एफओबी के उतार पर यात्रियों की स्क्रीनिंग के बाद प्लेटफार्म नंबर-5 के बुकिंग ऑफिस की ओर भेजा जा रहा है।

आय बढ़ाने के लिए रेलवे चला रहा स्पेशल कृषि पार्सल ट्रेन
रेलवे आय बढ़ाने के लिए देवलाली से दानापुर स्पेशल कृषि पार्सल ट्रेन चला रहा है। यह विशेष ट्रेन नंबर 00107 प्रति शुक्रवार को नासिक से सुबह 11ः30 बजे रवाना होकर मनमाड, जलगांव, भुसावल, बुरहानपुर होते हुए शाम 6ः40 बजे खंडवा स्टेशन पर आएगी। यह ट्रेन अगले दिन शनिवार को शाम 6ः45 बजे दानापुर पहुंचेगी। वापसी में यही ट्रेन नम्बर 00108 रविवार को दोपहर 12 बजे दानापुर से रवाना होकर सोमवार को सुबह 11ः45 बजे खंडवा आएगी। वहीं सोमवार शाम 7ः35 बजे नासिक पहुंचेगी।

आरएसी और वेटिंग टिकट वाले यात्रियों के प्रवेश पर प्रतिबंध
कोरोना की रोकथाम के लिए विशेष ट्रेनों में यात्रा की केवल कंफर्म टिकट वाले यात्रियों को ही अनुमति हैं. इसलिए प्लेटफार्म पर केवल कंफर्म टिकट के यात्रियों को रिजर्वेशन चार्ट देखकर स्क्रीनिंग के बाद प्रवेश दिया जा रहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
14 special trains run in 61 days, yet Railways lost Rs 38 lakh in June-July


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/30LpUyc

Share this

0 Comment to "61 दिन में चलाई 14 विशेष ट्रेनें फिर भी रेलवे को जून-जुलाई में हुआ 38 लाख रुपए का नुकसान"

Post a Comment