कोरोना से गढ़ाकोटा के 58 साल के पुरुष और रहली की वृद्धा ने दम तोड़ा

बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में मंगलवार को दो और कोरोना पॉजिटिव मरीजों ने दम तोड़ दिया। इनमें एक गढ़ाकोटा निवासी 58 वर्षीय पुरुष थे और दूसरी रहली निवासी 60 वर्षीय वृद्धा थीं। दोनों को सांस लेने में तकलीफ थी और फेफड़े बुरी तरह संक्रमित हो चुके थे। मौत के बाद दोनों शवों को थ्री लेयर कवर में पैक कर अंतिम संस्कार के लिए नगर निगम के हैंडओवर कर दिया है। जिले में कोरोना से दो और मौतें होने के बाद मृतकों का आंकड़ा 45 पर पहुंच गया है।
मौत के बाद आई वृद्धा की पॉजिटिव रिपोर्ट
जानकारी के अनुसार गढ़ाकोटा निवासी 58 वर्षीय पुरुष 11 अगस्त को बीएमसी में भर्ती हुआ था। जहां सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया। करीब 8 दिन तक चले इलाज के बाद मंगलवार सुबह उन्होंने दम तोड़ दिया। वहीं रहली निवासी 60 वर्षीय वृद्धा एक दिन पहले ही सांस लेने में तकलीफ होने की शिकायत लेकर बीएमसी के सारी वार्ड में भर्ती हुईं थीं। जहां मंगलवार सुबह उनकी मौत हो गई। मौत से पहले ही वृद्धा की जांच के लिए सैंपलिंग की जा चुकी थी, जिसकी रिपोर्ट मंगलवार शाम को आई। रिपोर्ट में महिला पॉजिटिव निकलीं, जिसके बाद उनके शव को नगर निगम के हैंडओवर किया गया।

कोरोना वार्ड में ड्यूटी करने वाली दो स्टाफ नर्स और महिला डॉक्टर समेत 28 नए केस
जिले में मंगलवार को 28 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। जिसके बाद सागर में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 930 पर पहुंच गया है। वायरोलॉजी लैब से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को पॉजिटिव मिले मरीजों में 28 वर्षीय महिला डॉक्टर, जीएनएम हॉस्टल में रहने वाली 20 वर्षीय नर्सिंग छात्रा और एक स्टाफ नर्स का नाम शामिल हैं।
ये तीनों कोविड अस्पताल में ड्यूटी कर रहीं थीं और इसी दौरान इनके संक्रमित होने की आंशका जताई जा रही है। इनके अलावा देवरी थाने में पदस्थ 25 वर्षीय महिला पुलिसकर्मी भी कोरोना पॉजिटिव मिलीं हैं। वहीं सदर निवासी एक ही परिवार के चार सदस्य संक्रमित मिले हैं। इनमें 82 वर्षीय वृद्ध, 25 वर्षीय युवती, 52 वर्षीय महिला और 30 वर्षीय युवक शामिल हैं। इनके अलावा कैंट निवासी 32 सेना के जवान और 50 वर्षीय महिला, मकरोनिया स्नेहनगर निवासी 75 वर्षीय वृद्ध, मकरोनिया निवासी 45 वर्षीय व्यक्ति, संतकवर राम वार्ड निवासी 32 वर्षीय युवती व 16 वर्षीय किशोरी, गढ़ाकोटा 50 वर्षीय व्यक्ति, रजाखेड़ी निवासी 30 वर्षीय व्यक्ति, मोतीनगर निवासी 62 वर्षीय वृद्ध, बड़ा बाजार निवासी 70 वर्षीय वृद्ध, खुरई निवासी 84 साल का वृद्ध, बीना निवासी 26 वर्षीय युवक, रहली निवासी 52 वर्षीय पुरुष और 60 वर्षीय महिला, 10 वीं बटालियन 41 वर्षीय महिला पॉजिटिव निकली है।

बढ़ते कोविड प्रकरणों के चलते 17 अक्टूबर तक धारा 144 लागू

जिले में कोविड-19 के पॉजीटिव केस निरंतर सामने आ रहे हैं। अतः संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण की दृष्टि से कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी दीपकसिंह ने जिले की संपूर्ण राजस्व सीमा में दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 लागू कर दी है। आदेश के अनुसार सभी कोविड-19 पॉजिटिव व्यक्ति, उनके फर्स्ट कान्टेक्ट्स, कोविड-19 के संभावित संक्रमित व्यक्ति, जिन्हें जिला प्रशासन द्वारा होम अथवा संस्थागत आइसोलेशन, क्वारंटाइन रहेंगे। जिन्हें कोविड केयर सेंटर अथवा समर्पित कोविड हेल्थ सेंटर में भर्ती किया गया है। ऐसे सभी व्यक्ति जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग अथवा बुन्देलखण्ड मेडिकल कॉलेज प्रशासन द्वारा नियत समयावधि में स्वयं को नियमानुसार आईसोलेट अथवा क्वारेंटाइन रखना सुनिश्चित करेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3kZ8INx

Share this

0 Comment to "कोरोना से गढ़ाकोटा के 58 साल के पुरुष और रहली की वृद्धा ने दम तोड़ा"

Post a Comment