काॅलेजाें में 5 अगस्त से शुरू होगी ई-प्रवेश प्रक्रिया

काॅलेजाें में ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया 5 अगस्त से शुरू हाेगी। प्रदेश में कोरोना संक्रमण से बचाव को ध्यान में रखते हुए उच्च शिक्षा विभाग ने जरूरी दिशा निर्देश जारी किए हैं।
‌ऑनलाइन ई-प्रवेश के तहत स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए अर्हताकारी परीक्षा का डाटा एमपी ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से सत्यापित किया जाएगा। एमपी ऑनलाइन के पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सत्यापित आवेदकों को सत्यापन या प्रवेश के लिए महाविद्यालयों में जाने की आवश्यकता नहीं होगी। आवेदक आवंटित महाविद्यालय में प्रवेश के लिए शुल्क का भुगतान ई-प्रवेश पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन डिजिटल विकल्पों का उपयोग करते हुए कर सकेंगे। ऑनलाइन प्रवेश के समय 50 प्रतिशत प्रवेश शुल्क ही देना होगा। शेष शुल्क दो किश्तों में संबंधित काॅलेज में अध्ययन के किए उपस्थित होने पर डिजिटल माध्यम से जमा कराना अनिवार्य होगा।‌स्नातकोत्तर कक्षाओं में प्रवेश के लिए स्नातक अंतिम वर्ष के परीक्षा परिणाम घोषित न होने की स्थिति में प्रावधिक प्रवेश के लिए प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के प्राप्त अंकों का प्रतिशत ऑनलाइन पंजीयन के समय दर्ज करना होगा। शासकीय, अशासकीय एवं अनुदान प्राप्त महाविद्यालयों में स्नातक प्रथम वर्ष तथा स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर में सत्र 2020-21 के लिए केंद्रीकृत ऑनलाइन प्रवेश की व्यवस्था होगी। इसी तरह बीएड की काउंसलिंग के लिए 4 अगस्त से ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/30qar6A

Share this

0 Comment to "काॅलेजाें में 5 अगस्त से शुरू होगी ई-प्रवेश प्रक्रिया"

Post a Comment