जून-जुलाई के 61 दिन में जितनी बारिश हुई, उससे दोगुनी अगस्त के 18 दिन में हो गई

पिछले दो दिनों से शहर में रुक-रुककर हो रही बारिश ने मौसम में ठंडक घोल दी है। तापमान 32 से 25 डिग्री पर आ गया है। उधर, बारिश की आस लगाए हुए किसानों के चहरे भी खिल उठे हैं। मौसम विभाग का कहना है कि नमी का प्रतिशत ज्यादा है। इससे बारिश का सिलसिला अभी एक-दो दिन बने रहने की संभावना है।
सोमवार शाम से शुरू हुई बारिश का सिलसिला मंगलवार को भी जारी रहा। अभी भी बारिश का आंकड़ा कम है। पिछले 61 दिन (1 जून से 31 जुलाई) के बीच जितनी बारिश हुई है। अगस्त के 18 दिनों में ही उतनी बारिश हो गई है। 24 घंटे में दिन के तापमान में 6.4 डिग्री की गिरावट हुई है। सोमवार को तापमान 32.2 डिग्री पर पहुंच गया था। उधर, सुबह 8.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक 26.8 मिमी. (1.1 इंच) बारिश दर्ज की गई है।

ओवरफ्लो की ओर बढ़ता राजघाट

जैसीनगर की ओर हुई बारिश की वजह से राजघाट बांध में भी जल स्तर बढ़ गया है। मंगलवार को बांध का जल स्तर 514.10 मीटर पर पहुंच गया है। जबकि बांध 515.0 मीटर पर ओवर फ्लो हो जाता है। उधर, पिछले दिनों राजघाट बांध के इनलेट चैंबर कम बारिश की वजह से दिखाई दे रहे थे। वह भी डूब गए हैं।
बारिश के आंकड़े

  • सोमवार से मंगलवार सुबह 8.30 तक हुई बारिश - 26.6 मिमी.
  • मंगलवार सुबह 8.30 बजे से शाम 5.30 तक हुई बारिश - 26.8 मिमी.
  • 1 जून से 18 अगस्त 2020 तक हुई कुल बारिश - 433.9 मिमी. (17.0 इंच)
  • 2019 में 18 अगस्त तक हुई थी बारिश - 929.6 मिमी. (36.0 इंच)
  • 18 अगस्त तक होने वाली बारिश - 789 मिमी. (31 इंच)


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
The rainfall in the 61st day of June-July was doubled in the 18th day of August.


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3kXOzaY

Share this

0 Comment to "जून-जुलाई के 61 दिन में जितनी बारिश हुई, उससे दोगुनी अगस्त के 18 दिन में हो गई"

Post a Comment