आज रविवार को खुली रहेंगी बैंकें, फसल बीमा होगा

रविवार को भी शहर की बैंकें खुली रहेंगी और किसान फसलों का बीमा करा सकेंगे। कलेक्टर गोपालचंद्र डाड ने इसके आदेश जारी किए हैं। आदेश के अनुसार प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना 2020-21 में बीमा कराने की आखिरी तारीख 31 अगस्त है।
समय सीमा में शत फीसदी काम किया जाना है। इससे 30 अगस्त को शासकीय अवकाश में भी जिले की सभी राष्ट्रीयकृत बैंकों एवं सहकारी बैंकों एवं सोसायटी खुली रखी जाए। ताकि ज्यादा से ज्यादा किसान लाभान्वित हो सकें। लीड बैंक मैनेजर और जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को इसके आदेश जारी किए। उप संचालक कृषि जीएस मोहनिया ने बताया फसल बीमा करवाने के लिए सोयाबीन का प्रीमियम प्रति हेक्टेयर 1040 रुपए है। अल्पकालीन फसल ऋण प्राप्त करने वाले किसानों की फसल का बीमा संबंधित बैंक द्वारा किया जाएगा। अऋणी किसान जिनका बैंक में बचत खाता है। वे अपनी फसल का बीमा, बैंक, लोकसेवा केंद्र एवं बीमा कंपनी के अधिकृत एजेंट के माध्यम से आवश्यक दस्तावेज जैसे फसल बीमा प्रस्ताव फॉर्म, आधार कार्ड, पहचान पत्र वोटर कार्ड, राशन कार्ड, पैन कार्ड, समग्र आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, भू अधिकार पुस्तिका, पटवारी या ग्राम पंचायत सचिव द्वारा जारी बुवाई प्रमाण पत्र प्रस्तुत कर अपनी फसल का बीमा करा सकते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2EGZdC9

Share this

0 Comment to "आज रविवार को खुली रहेंगी बैंकें, फसल बीमा होगा"

Post a Comment