दाेस्ताें ने ही की थी इलेक्ट्रिशयन की हत्या, मृतक की पत्नी के बारे में अश्लील टिप्पणी पर हुआ था विवाद
नए आरटीओ कार्यालय के पास मिली इलेक्ट्रिशयन की लाश के मामले में सिविल लाइंस पुलिस ने खुलासा कर दिया है। मृतक की दोस्तों ने ही शराब के नशे में छुरा मारकर व सिर पर पत्थर पटककर हत्या कर दी और उसकी लाश राेड किनारे सुनसान इलाके में फेंक दी थी।आरोपियाें ने मृतक की पत्नी के बारे में अश्लील टिप्पणी की थी। जिस पर उनके बीच विवाद हुआ और मामला हत्या तक पहुंच गया। पुलिस ने दाेनाें आराेपियाें काे गिरफ्तार कर लिया है।
अंधेकत्ल के मामले में एसपी अतुल सिंह ने टीम बनाकर कुछ बिंदुओं पर जांच के निर्देश दिए थे। जिस पर पुलिस काे सफलता मिली। डीएसपी अमृता दिवाकर व सिविल लाइंस थाना प्रभारी जेपी ठाकुर ने वारदात का खुलासा करते हुए बताया कि 1 अगस्त को नए आरटीओ कार्यालय के पास एक अज्ञात व्यक्ति की लाश मिली थी। उसके हाथ पर लिखे आईलवयू के और कपड़ाें से लाश की शिनाख्त 30 वर्षीय नंदकिशोर पिता भगवानदास अहिरवार निवासी खुशीपुरा तुलसीनगर वार्ड थाना मोतीनगर के रूप में की गई थी। मृतक के मोबाइल की कॉल डिटेल की सीडीआर निकलवाकर उससे बातचीत करने वालाें से पूछताछ की गई। जिसमें खुलासा हुआ कि मृतक नंदकिशोर ने 29 जुलाई काे दो दोस्तों के साथ घर पर शराब पीने के बाद खाना खाकर मोटर साइकिल प्लेटिना से घूमने गया था।
इनकी पहचान कर पुलिस ने गोविंद यादव निवासी पथरिया जाट एवं जित्तू उर्फ जितेन्द्र अहिरवार निवासी गुरुगोविंद सिंह वार्ड से पूछताछ की। दाेनाें ने
हत्या की घटना स्वीकार करते हुए बताया कि शराब पीने एवं खाना खाने के बाद तीनों घूमने गए थे। पथरिया जाट घाटी आरटीओ कार्यालय की ढलान पर जित्तू व गोविंद ने नंदकिशोर की पत्नि के संबंध में अश्लील बातें की जिस पर उनके बीच विवाद हाे गया। दाेनाें ने पहले छुरे से उस पर हमला किया और फिर पत्थर से उसका सिर कुचल दिया।
इसके बाद दाेनाें आराेपी बाइक से बरमान भाग गए थे। अंधे कत्ल के खुलासे में निरीक्षक जेपी ठाकुर, उनि कमल किशोर मौर्य, सउनि बृजलाल पटेल, आरक्षक ब्रजेश शर्मा, आरक्षक अमित पटेल, शरद, नौबत सिंह, तूफान सिंह, साइबर सेल के आरक्षक सौरभ पुलिस कंट्रोल रूम के एसाआई आरकेएस चौहान एवं आरक्षक विकास मिश्रा की विशेष भूमिका रही।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3fLQyuX
0 Comment to "दाेस्ताें ने ही की थी इलेक्ट्रिशयन की हत्या, मृतक की पत्नी के बारे में अश्लील टिप्पणी पर हुआ था विवाद"
Post a Comment