अब मार्च के बाद ही होगा नए निकायों का गठन

जिले में चार नए नगरीय निकाय मालथौन, बांदरी, जैसीनगर और बिलहरा का गठन किया जाना है। लेकिन अब यह मसौदा अगले साल की पहली तिमाही के बाद तक टल सकता है! दरअसल अगले साल जनगणना होना है। जिसके लिए तैयारियां अभी से जारी हैं।
इसी संबंध में आयुक्त, भू-अभिलेख ने सभी कलेक्टर्स को नोटिस दिया है कि जनगणना का काम शुरु करने से पहले नगरों व गांवों को ब्लॉक में बांटा जाएगा। लेकिन उसके पहले अगर किसी गांव, टोला-मजरा, कस्बा या नगर की सीमा में बदलाव किया जाता है तो इससे जनगणना के दोहराव की स्थिति बन सकती है। इसलिए जनवरी 2021 से 31 मार्च 2021 तक किसी भी अनुभाग, तहसील, राजस्व ग्राम, वन ग्राम, नगरीय निकाय की सीमा में कोई बदलाव नहीं जाए। इस स्थिति में तय है कि अब इन नए निकायों का गठन अगले 6-8 महीने के टल गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2YdeAZM

Share this

0 Comment to "अब मार्च के बाद ही होगा नए निकायों का गठन"

Post a Comment