भैंस गाड़ी बन काफी दूर तक खिंचा चला गया बैरिकेड्स

साेशल साइट्स पर मंगलवार काे एक वीडियाे तेजी से वायरल हुआ। सिविल लाइंस से विवि राेड पर ट्रैफिक कंट्राेल करने रखे गए बैरीकेड्स के बीच से एक भैंस घुस आई। जिससे हुआ यह कि दाेनाें तरफ चके के सहारे यह बैरिकेड्स भैंस की पीठ पर लदकर काफी दूर तक घिसटता चला गया।
कुछ देर के लिए बैलगाड़ी जैसा दृश्य परिलक्षित हुअा। पशुपालक ने लाेगाें की मदद से बैरिकेड्स भैंस की पीठ से उतारा। कीचड़ से सनी भैंसाें का झुंड अाए दिन शहर की सड़काें पर दिखाई देता है। इनसे हादसाें का भी डर बना रहता है। निगम प्रशासन की डेयरी विस्थापन की मुहिम कई सालाें से सिर्फ कागजाें में चल रही है। पिछले दिनाें नगरीय विकास व अावास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने स्मार्ट सिटी प्राेजेक्ट की समीक्षा करते हुए डेयरी विस्थापन जैसे प्राेजेक्टाें पर अमल करने काे कहा था लेकिन अफसराें का ध्यान अभी भी सड़क नाली की तरफ है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2FtYX9U

Share this

0 Comment to "भैंस गाड़ी बन काफी दूर तक खिंचा चला गया बैरिकेड्स"

Post a Comment