पैरेंट्स बोले- कोरोना में घर चलाना मुश्किल, फीस कहां से जमा करें

कोरोना संक्रमण के बीच पालकों ने नो स्कूल, नो फीस मुहिम छेड़ रखी है। सोमवार सुबह पालकों ने सेंटपाल स्कूल के बाहर फीस के मुद्दे को लेकर जमकर हंगामा किया। स्कूल प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पालकों ने स्कूल प्रबंधन पर फीस जमा करने के लिए दबाव बनाने के आरोप लगाए। हंगामे के बीच पुलिस भी पहुंची। वहीं स्कूल प्रबंधन का तर्क है कि शासन के निर्देशानुसार ही केवल ट्यूशन फीस ली जा रही है।
इसके पहले क्रिस्त ज्योति स्कूल आैर सेंटमेरी स्कूल के बाहर भी पैरेंट्स द्वारा इस तरह का विरोध किया जा चुका है। सोमवार सुबह करीब 11 बजे 100 से अधिक पैरेंट्स स्कूल के बाहर एकत्रित हुए। पालकों के जमा होने की सूचना मिलते ही स्कूल प्रबंधन ने प्रमुख द्वार पर ताला लगवा दिया। इससे नाराज पैरेंट्स ने गेट के सामने ही स्कूल प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। पालकों ने कहाकि ऑनलाइन क्लास के नाम पर केवल एक-दो मिनट में ही शिक्षक होमवर्क दे देते हैं, जिससे दिनभर बच्चे मोबाइल पर ही काम करते रहते हैं। इसका उनके स्वास्थ्य पर भी विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। वहीं स्कूल प्रबंधन हजारों रुपए की किस्त के रूप में फीस जमा करने के लिए मैसेज भेज रहा है। कोरोना संक्रमण आैर लॉकडाउन की वजह से आर्थिक स्थितियां इस कदर बिगड़ चुकी हैं कि घर चलाना ही मुश्किल हो रहा है। हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिसकर्मी भी पहुंचे। पालकों ने पुलिसकर्मियों को भी मजबूरी बताई। डेढ़ घंटे हंगामे के बाद स्कूल प्राचार्य, मिशनरी स्कूल के पीआरओ सहित अन्य पदाधिकारी पालकों से चर्चा करने पहुंचे। पालकों की इनसे तीखी बहस भी हुई। हालांकि स्कूल प्रबंधन ने फीस की राशि में किसी भी तरह की राहत देने से यह कहते हुए इनकार कर दिया कि शासन के निर्देशानुसार ही हम केवल ट्यूशन फीस की राशि ले रहे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3kEuFld

Share this

0 Comment to "पैरेंट्स बोले- कोरोना में घर चलाना मुश्किल, फीस कहां से जमा करें"

Post a Comment