हनुमान मंदिर से दानपेटी व भगवान के आभूषण समेत कैमरे और डीवीआर भी चुरा ले गए बदमाश

आगर रोड सामाजिक न्याय परिसर में स्थित मायापति हनुमान मंदिर में चोरों ने सालभर में चौथी बार वारदात की। बदमाश मंदिर की दानपेटी तोड़कर उसमें रखी चढ़ौत्री समेत भगवान के आभूषण और मंदिर में लगे कैमरे व उसकी डीवीआर भी चुरा ले गए। सामाजिक न्याय परिसर में स्थित हनुमान मंदिर पर पुजारी गणेश राय मंगलवार सुबह 5.30 पहुंचे थे। इस दौरान मंदिर के चैनल गेट का ताला टूटा हुआ था और छोटी दानपेटी भी टूटी हुई मिली। इसके बाद देवासगेट पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर काफी देर तक सर्चिंग की व आशंका जताई कि संभवत: बदमाश स्थानीय हैं।
देवास रोड के लेदर शोरूम से कपड़े चुराने वाले गिरफ्तार
देवास रोड के लेदर शोरूम से कपड़े व अन्य सामान चुराने वाले गिरफ्तार कर लिए हैं। नरवर थाना प्रभारी राममूर्ति शाक्य ने बताया अब्दुल वसीम खान निवासी चितरा बाखल कमरी मार्ग और फैजल खान निवासी कार्तिक चौक ने लेदर शोरूम में वारदात की थी। दोनों बदमाश जींस, टीशर्ट, कैप, बेल्ट, घड़ी समेत परफ्यूम व अन्य सामान चुरा ले गए थे। उनके दो साथी फैजान व बिलाल फरार हैं, जिनकी तलाश कर रहे हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3fqQxwl
0 Comment to "हनुमान मंदिर से दानपेटी व भगवान के आभूषण समेत कैमरे और डीवीआर भी चुरा ले गए बदमाश"
Post a Comment