सूखा बीता सावन : अब तक 11 इंच बारिश, 11 स्टॉपडेम सहित 21 में से 17 तालाब खाली

मानसून की देरी से सावन सूखा बीतने के बाद अब तक शुजालपुर में 291 मिमी यानी करीब 11 इंच बारिश दर्ज हुई है। नतीजतन इलाके के सभी 11 स्टॉपडेम व 21 में से 17 तालाब खाली हैं।
मानसून बीते साल से पिछड़ा हुआ है व इस सीजन में देरी से बारिश ने आमद दर्ज कराई है। बारिश की सुस्त रफ्तार के बाद सावन बीतने के बाद भी स्थानीय नदियों की धार बंद है। सिंचाई विभाग के बीके श्रीवास्तव के अनुसार शुजालपुर व कालापीपल तहसील के सभी स्टॉपडेम के गेट सितंबर में बंद किए जाते हैं इसलिए अभी यहां पानी संग्रहित नहीं है। 21 तालाब में से भी 17 अभी खाली हैं। 4 तालाब ही ऐसे हैं जिनमें आंशिक जलभराव हुआ है। एक में 66 व तीन में 33 फीसदी से भी कम जल संग्रहित हुआ है। मौसम शाखा के रिकार्ड अनुसार इस सीजन में शुजालपुर में 291 मिमी वर्षा दर्ज हुई व अब तक कुल करीब 11 इंच बारिश दर्ज हुई। बीते साल इसी समय तक करीब 20 इंच बारिश हुई थी
बारिश की कमी से ये स्टापडेम व तालाब खाली : स्टाॅपडेम पीली करार पार्वती, बांकाखेड़ी डुंगलाय, तिलावद, कश्मीरी स्टाॅपडेम, खेड़ा रायपुर, बापचा, पारदाखेड़ी, झुंडी, बंजारी, अवंतिपुर बड़ोदिया व कोठड़ी स्टॉपडेम में अभी तक पानी संग्रहित नहीं हो सका है। इसी तरह 21 तालाबों में खोखराकलां भराव के बाद फूटने से खाली है। बाकी 20 तालाबों में से तिलावद में 66, बावड़ी खेडा में 33, सिलोदा में 20, पोचानेर में 12 फीसदी जल संगृहित हुआ है। पूरी तरह खाली तालाब में नरोला, टांडा, भानिया खेडी, इमलीखेडा, अकोदिया, देवली, बड़ी पोलाय, अरंडिया, अरनीयाकला, हर्राज खेड़ा, चाकरोद, खेजडिया, हिम्लेश्वर, रघुनाथपुरा, जेठड़ा, खाम तालाब खाली है। इन तालाबों से तीन हजार 467 हेक्टेयर में सिंचाई होती है। इसी तरह 11 स्टॉपडेम से 2115 हेक्टेयर में सिंचाई की जाती है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3fvlGyS
0 Comment to "सूखा बीता सावन : अब तक 11 इंच बारिश, 11 स्टॉपडेम सहित 21 में से 17 तालाब खाली"
Post a Comment