बारिश में दी गई क्रांतिवीरों को श्रद्धांजलि

भारत छोड़ो आंदोलन की याद में शहर व जिला के साथ सेवादल कांग्रेस द्वारा क्रांति दिवस कार्यक्रम मनाया गया। रविवार की सुबह मूसलादार बारिश के बीच शहीद स्मारक गोलबाजार प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेस सेवादल के कार्यकर्ताओं ने ध्वज वंदन कर स्वतंत्रता सेनानी पूर्व सांसद सेठ गोविंद दास की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके क्रांतिवीरों को पुष्पांजलि दी। कार्यक्रम के तहत टाउन हॉल स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा व तिलक भूमि तलैया स्थित स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन के ऐतिहासिक स्मारक पर लोकमान्य तिलक, चंद्रशेखर को भी पुष्पांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में सत्येंद्र यादव, दिनेश यादव, सतीश तिवारी, मुकेश राठौर, मीनाक्षी स्वामी, यतेंद्र सोनी, जितेन्द्र यादव, मनोज नामदेव, गुड्डू नवी मौजूद रहे।
निरंकुश सरकार के खिलाफ डटकर मुकाबला करेंगे- कार्यक्रम के दौरान डॉ. सत्येन्द्र यादव ने कहा कि जिस तरह देश की आजादी के लिए सेवा दल ने अपनी अहम भूमिका निभाई थी, उसी तरह आज संघर्ष करने का पुनः समय आ गया है। उसी तरह वर्तमान केन्द्र की निरंकुश सरकार के खिलाफ भी सेवादल कार्यकर्ता लोगों को जोड़कर डटकर मुकाबला करेंगे। शहर कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश यादव ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए जिला प्रशासन और पुलिस अधीक्षक पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के आंदोलनों को दबाने का आरोप लगाया।




Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3fK6QVl

Share this

0 Comment to "बारिश में दी गई क्रांतिवीरों को श्रद्धांजलि"

Post a Comment