नवोदय विद्यालय के पूर्व छात्रों ने कमजोर वर्ग के विद्यार्थियों को दिलाए मोबाइल

कोरोना वायरस संक्रमण के चलते पूरे देश में शैक्षणिक संस्थाएं बंद हैं। नवोदय विद्यालय भी बंद है। लेकिन तमाम स्कूलों में विद्यार्थियों को ऑनलाइन कक्षाओं के माध्यम से अध्ययन कराया जा रहा है। ऐसे में आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के विद्यार्थी शिक्षण प्रक्रिया का अंग नहीं बन पा रहे थे। इसकी सूचना जवाहर नवोदय विद्यालय खुरई के प्राचार्य के माध्यम से नवोदय विद्यालय के पूर्व छात्रों को मिली। उन्होंने 2 दिन के अंदर ही ऐसे चिन्हित छात्रों को उनके घर पर फ्री मोबाइल उपलब्ध करवाया और इंटरनेट बैलेंस की भी व्यवस्था की। सागर एलुमिनी एसोसिएशन आफ नवोदयन के सदस्यों ने अपने व्हाट्सएप ग्रुप पर इस संबंध में संदेश प्रेषित कर विद्यार्थियों के लिए मोबाइल खरीदने फंड जमा किया। एसोसिएशन के सदस्यों की मदद से लगभग 70000 रुपए एकत्र हो गए। इस राशि से सदस्यों ने मोबाइल खरीदकर जरूरतमंद विद्यार्थियों के घर तक पहुंचाए। ताकि उनकी पढ़ाई में किसी प्रकार की विध्न बाधा न आ पाए। जरूरतमंद विद्यार्थी जिले के अलग-अलग तहसीलों से थे। इनमें बीना, केसली, रहली, खुरई, जैसीनगर के गांव शामिल हैं। जरूरतमंद छात्र संसाधनों की उपलब्धता के बाद अपनी पढ़ाई सुचारू रूप से जारी कर चुके हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34dYzqu

Share this

0 Comment to "नवोदय विद्यालय के पूर्व छात्रों ने कमजोर वर्ग के विद्यार्थियों को दिलाए मोबाइल"

Post a Comment