युकां के प्रदेश सचिव बोले- कांग्रेस की सरकार में मेरे घर का ही नहीं हुआ काम

मांधाता-नेपानगर विधानसभा क्षेत्र के उप-चुनाव को लेकर सोमवार को युवा कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव ने बैठक ली। गांधी भवन में राष्ट्रीय सचिव इशिता सेड़ा के सामने युकां के नेताओं का कांग्रेस की प्रदेश सरकार में घरेलू काम नहीं होने का दर्द फूटा।
युकां के प्रदेश सचिव अब्दुल कादर ने कहा कांग्रेस की अपनी ही सरकार में हमको मंत्रियों एवं अधिकारियों के हाथ-पैर जोडने पड़े। मेरे घर का ही काम नहीं हुआ। अपनी बहन के तबादले के प्रकरण की मैंने संगठन के आला अधिकारियों को इसकी सूचना दी, लेकिन फिर भी मेरा काम नहीं हुआ। मैंने अपने ऊपर धाराएं भी लगावाई। घर पर काले झंडे भी लगाए। वर्षों से कांग्रेस की सेवा की और आगे भी करता रहूंगा। मेरा आग्रह है जब कांग्रेस की सरकार बने तो कम से कम अपने कार्यकर्ताओं के तो काम जरूर हो। वहीं युका कांग्रेस के जिलाध्यक्ष (शहर) अंकित पाठक ने कहा नारायण पटेल जैसे जयचंद के घर के सामने हमने उनका पुतला दहन किया। अभी भी पार्टी के सभी संगठनों में कुछ जयचंद हैं जो कांग्रेस को धोखा दे सकते हैं। कांग्रेस के बहुत से जयचंद तो अब बाहर चले गए है। मैं उनका धन्यवाद करता हूं। बहुत बड़ा दुर्भाग्य है जब कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ से मिलने के बात सोचते हैं तो महीना बीत जाता है। मेल करने पड़ते हैं, मैसेज करना पड़ता लेकिन कोई रिस्पांस नहीं मिलाता है। इस सिस्टम को बदलना होगा। मांधाता में किसी गुट को नहीं जो जीत जाए उसको टिकट दिया जाए। राष्ट्रीय सचिव इशिता एवं विधायक बिर्ला ने कहा सरकार में अपने कार्यकर्ताओं की सरकार बनेगी। बैठक में उत्तराखंड से आई राष्ट्रीय सचिव युवा सेड़ा के साथ बड़वाह विधायक सचिन बिर्ला, युकां के प्रदेश महासचिव एवं खंडवा प्रभारी सुभाष सिरसिया, कांग्रेस के शहर अध्यक्ष इंदलसिंह पवार, विकास व्यास, युकां कांग्रेस के जिलाध्यक्ष(ग्रामीण) नरेंद्र सेन, दिव्यांश ओझा, सागर पवार, शहजाद पवार, टोनी ठाकुर, उत्तमपाल सिंह, चंदन राजपूत, पिंटू अग्निहोत्री आदि शामिल रहे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
The state secretary of the YC said - My house has not done any work in the Congress government


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3hsZO8T

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "युकां के प्रदेश सचिव बोले- कांग्रेस की सरकार में मेरे घर का ही नहीं हुआ काम"

Post a Comment