दोस्त के घर खड़ी की बाइक फिर ट्रेन से कटकर दे दी जान, कहा था- कल दोपहर तक लौटूंगा फिर बैंक चलेंगे

छोला मंदिर थाना क्षेत्र में एक युवक ने राजधानी एक्सप्रेस के सामने कूदकर जान दे दी। इससे पहले उसने करोंद में रहने वाले दोस्त के घर बाइक पार्क की थी। ग्वाल मोहल्ला, कैंची छोला निवासी 23 वर्षीय मोनू अहिरवार सेंट्रिंग का काम करता था। टीआई अनिल मौर्या के मुताबिक गुरुवार रात मोनू बाइक से एक दोस्त के घर पहुंचा। यहां बाइक पार्क करके बोला- कल दोपहर तक लौटूंगा फिर बैंक चलेंगे।
रात 11 बजे पुलिस को भानपुर ब्रिज के पास ट्रेन से एक युवक के कटने की सूचना मिली। पुलिस ने आधार कार्ड से मोनू की पहचान की। वहीं, वास्तुशिल्प अपार्टमेंट, त्रिलंगा निवासी 50 वर्षीय गया प्रसाद ने घर के बाथरूम में फांसी लगाकर जान दे दी। शाहपुरा पुलिस का अंदाजा है कि आर्थिक तंगी के कारण उन्होंने ये कदम उठाया होगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3gZmpd8
0 Comment to "दोस्त के घर खड़ी की बाइक फिर ट्रेन से कटकर दे दी जान, कहा था- कल दोपहर तक लौटूंगा फिर बैंक चलेंगे"
Post a Comment